जानिए ई-रूपी कैसे करेगी काम? क्या होंगे इस डिजिटल करंसी के फीचर्स?
राज एक्सप्रेस। भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा बीते मंगलवार को डिजिटल रुपए का पहला पायलट प्रोजेक्ट को शुरू किए जाने की घोषणा की गई थी। जिसके बाद 1 दिसम्बर 2022 से इसे देश के चार महानगरों में लॉन्च किया गया है। इन चार महानगरों में मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर का नाम शामिल है। खुदरा डिजिटल रुपए के इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत एसबीआई, आईसीआईसीआई, यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट को शामिल किया गया है। यह डिजिटल रुपया सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी पूर्णरूप से एक कानूनी मुद्रा के रूप में स्वीकार किया जाएगा। तो चलिए जानते हैं ई-रूपी के बारे में विस्तार से-
क्या होंगे ई-रूपी के फीचर?
ई-रूपी या डिजिटल करंसी में हमें लगभग वे सभी फीचर मिलने वाले हैं जो हमें फिजिकल करंसी में देखने को मिलते हैं। रिजर्व बैंक के द्वारा यह डिजिटल करंसी क्रिप्टोकरेंसी को ध्यान में रखते हुए जारी की गई है। यह एक CBDC यानि सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी है जिसे कानूनी मुद्रा माना जाएगा। इसके मूल्य में उतार-चढ़ाव नहीं देखने को मिलेगा। यानि जिस मूल्य पर हमारी फिजिकल करंसी जारी होती है यह भी वैसे ही जारी की जाएगी। इससे नकदी के सर्क्युलेशन में कमी आएगी और साथ ही ट्रांजेक्शन कॉस्ट में भी कटौती होगी।
क्या होगा इसका दूसरा चरण?
पहले चरण में इसे 4 शहरों और 4 सरकारी और निजी बैंकों के साथ शुरू किया गया है। जबकि इसके अगले चरण में करंसी को 9 शहरों अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना और शिमला में लॉन्च किया जाएगा।
यह करंसी कैसे काम करेगी ?
डिजिटल करंसी को हम अपने बैंक अकाउंट और वॉलेट में अपने बैलेंस के माध्यम से चेक कर सकते हैं। यह करंसी इस चरण में भागीदार चारों बैंकों के मोबाइल एप्स में दिखाई देगी। सभी यूजर्स इस राशि के माध्यम से लेनदेन और अपने बाकी के काम कर पाएंगे। इस करंसी को आप बैंकों में जमा अपनी राशि के तौर पर इस्तेमाल कर पाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।