किटकैट से नाराज हुए लोग तो KitKat ने मांगी माफी

किटकैट (KitKat) बनाने वालों के इस तरीके को धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला बताकर रैपर पर दर्शाए गए आराध्य भगवान के चित्र पर ऐतराज जताया।
किटकैट से नाराज हुए लोग तो KitKat ने मांगी माफी।
किटकैट से नाराज हुए लोग तो KitKat ने मांगी माफी।- Social Media
Published on
Updated on
3 min read

हाइलाइट्स

  • ट्विटर यूजर ने खोला कच्चा-चिट्ठा

  • KitKat रैपर पर जगन्नाथ की तस्वीर से रोष

  • मामला गर्माता देख KitKat ने मांग ली माफी

राज एक्सप्रेस। किटकैट (KitKat) चॉकलेट के रैपर पर भगवान जगन्नाथ की छवि से धार्मिक मान्यताएं आहत होने का मामला सामने आया है। किटकैट के इस प्रयास के कारण भक्तों की भावनाएं आहत होने के साथ ही कंपनी की साख को भी धक्का पहुंचा है।

किटकैट द्वारा चॉकलेट के रैपर पर आराध्य भगवान जगन्नाथ का चित्र लगाने के गोरखधंधे को दुनिया के सामने लाने के लिए लोगों ने ट्विटर का सहारा लिया। ट्विटर पर मामले के पेश होते ही मामले पर किटकैट (KitKat) की भद्द पिटना शुरू हो गई।

ट्विटर यूजर्स ने किटकैट बनाने वालों के इस तरीके को धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला बताकर रैपर पर दर्शाए गए आराध्य भगवान के चित्र पर ऐतराज जताया।

चित्र के साथ पेश की गलती -

ट्विटर यूजर सुरेश चौधरी ने इस मामले को ट्विटर पर उठाते हुए किटकैट (KitKat) चॉकलेट के निर्माता नेस्ले (Nestle) का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने किटकैट के रैपर पर दर्शाए गए भगवान के चित्र को बतौर सबूत प्रस्तुत किया।

उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि; "किसने अधिकार दिया इन्हें कि ये kitkat के पैकेट पर भगवान जगन्नाथ जी का तस्वीर छापे

लोग चॉकलेट खाने के बाद पैकेट को या तो कूड़ेदान या रोड़ पर डालेंगे

ये हमारे भगवान का अपमान है और एक हिंदू होने के नाते ये हमें बर्दाश्त नहीं,"

सुनाई खरी-खोटी -

सुरेश के ट्वीट का अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी समर्थन किया और नेस्ले (Nestle) प्रबंधन को तबीयत से खरी-खोटी सुनाई। बालाजी नाम के यूजर ने इस पर कंपनी के प्रति तीखी प्रतिक्रिया अपने ट्वीट में दर्ज की।

उन्होंने लिखा कि; "नेस्ले इंडिया- क्या आप लोगों की प्रतिक्रिया देख रहे हैं ??

नेस्ले क्या आपको इसके बारे में कोई पूर्व विचार नहीं है ?? यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि आपकी अपनी कोई सामाजिक जिम्मेदारी नहीं है।"

प्रदीप कोन्नानाथ ने भारतीय धार्मिक चरित्रों के ऐसे प्रयोग से बचने की नेस्ले (Nestle) कंपनी को नसीहत दी।

उन्होंने ट्वीट किया है; "हिंदू देवी-देवता के साथ ऐसा कभी न करें... अगर आप इतने खास हैं तो कुछ और अल्पसंख्यक धर्म के भगवान की तस्वीर लगाने की कोशिश करें और देखें मजा। ऐसा करें यदि आपके पास लोग हैं... कृपया हमारे धैर्य की परीक्षा न लें।"

Kitkat की सफाई -

हालांकि, कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि उसने पहले ही बाजार से पैक की वापसी शुरू कर दी है। कंपनी की ओर से तीन ट्वीट में इस बारे में सफाई पेश की गई है।

पहला ट्वीट -

हाय! किटकैट ट्रेवल ब्रेक पैक्स सुंदर स्थानीय स्थलों का जश्न मनाने के लिए हैं। पिछले साल हम 'पट्टचित्र' का प्रतिनिधित्व करने वाले पैक्स पर डिजाइन के साथ ओडिशा की संस्कृति का जश्न मनाना चाहते थे, जो एक कला रूप है जिसे इसकी विशद कल्पना द्वारा विशिष्ट रूप से पहचाना जा सकता है। (1/3)

दूसरा ट्वीट -

इस दूसरे ट्वीट में भी किटकैट (KitKat) रैपर से जुड़ी अपनी गलती स्वीकारने के बजाए कंपनी की ओर से पूर्व में किये गए प्रयासों का जिक्र था।

दृश्य सरकारी पर्यटन वेबसाइट से प्रेरित था। हम लोगों को कला और उससे जुड़े कलाकारों के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते थे। हमारे पिछले अभियानों ने यह भी दिखाया है कि उपभोक्ता इस तरह के सुंदर डिजाइनों को इकट्ठा करना और रखना पसंद करते हैं। (2/3)

तीसरे ट्वीट में आई समझ - तीसरे ट्वीट में किटकैट ने लोगों की भावनाओं को समझने की बात कही और अनजाने में हुई गलती के लिए माफी मांगी।

ट्विटर पर किकटैट के हवाले से लिखा गया - "हम मामले की संवेदनशीलता को समझते हैं और अगर अनजाने में हमने किसी की भावना को ठेस पहुंचाई है तो हमें खेद है। तत्काल कार्रवाई के साथ हमने पहले ही बाजार से इन पैकों को वापस लेने की पहल शुरू कर दी थी। आपकी समझ और समर्थन के लिए हम आपको धन्यवाद देते हैं।" (3/3)

माफी लगी नाकाफी -

किटकैट (KitKat) कंपनी ने भले ही अपनी माफी स्वीकारते हुए बाजार से विवादित चॉकलेट के पैक वापस मंगाने की बात कही वहीं ट्विटर यूजर्स को यह माफी नाकाफी लगी और उन्होंने इसे अक्षम्य बताया।

उधर, हिंदू समाज ने इस मामले में नेस्ले (Nestle) के खिलाफ कटक के छावनी थाने में शिकायत दर्ज कर रैपर से भगवान जगन्नाथ की तस्वीर को तत्काल हटाने और कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

डिस्क्लेमर आर्टिकल समाचार एवं सोशल मीडिया कमेंट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त जानकारी जोड़ी गई हैं। इसमें प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com