Kia ने किया 4 लाख से ज्यादा कारों को रिकॉल

यदि आप के पास किआ (Kia) कंपनी की गाड़ी है तो, यह खबर हो सकती है आपके काम की। दरअसल, दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ह्यूंडई के स्वामित्व वाली Kia कंपनी ने अपनी 4 लाख से ज्यादा कारों को रिकॉल किया है।
Kia ने किया 4 लाख से ज्यादा कारों को रिकॉल
Kia ने किया 4 लाख से ज्यादा कारों को रिकॉलSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। यदि आप के पास किआ (Kia) कंपनी की गाड़ी है तो, यह खबर हो सकती है आपके काम की। दरअसल साउथ कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी ह्यूंडई के स्वामित्व वाली Kia कंपनी ने अपनी 4 लाख से ज्यादा कारों को रिकॉल किया है। कंपनी ने बताया कि, कंपनी ने इन कारों को कुछ तकनीकी खराबी के चलते बापस बुलाया है। खबरों के अनुसार, कंपनी द्वारा रिकॉल की गई सभी कारें साल 2017 और 2018 में बनी हुई हैं।

Kia ने किया 4 लाख से ज्यादा कारों को रिकॉल

दरअसल, कई बार कारों में बिक्री के बाद कुछ कमियां आजाती है। जिसकी शिकायत ग्राहक कंपनी से करते है। कंपनी ग्राहकों की शिकायत सुनते हुए उनकी कारों को वापस बुलाकर उसमें सुधार कर देते हैं। इस प्रोसेस को रिकॉल करना कहते हैं। अब तक कई कंपनियां अपने वाहनों को रिकॉल कर चुकी हैं। वहीं, अब वाहन निर्माता कंपनी Hyundai के स्वामित्व वाली Kia ने 4 लाख से अधिक कारों को रिकॉल किया है। इस मामले में सामने आई रिपोर्ट की मानें तो, इन कारों में ग्राहक एयरबैग को लेकर समस्या आने की शिकायत कर रहे थे। इसलिए कंपनी ने अपनी 410,000 से अधिक कारों को ठीक करने के लिए अमेरिका वापस बुला लिया है। कंपनी ने ग्राहकों की सेफ्टी के लिहाज से ऐसा फैसला किया है।

कंपनी ने बताया :

बताते चलें, कंपनी ने अपनी जिन कारों को रिकॉल की किया है, उनका निर्माण साल 2017 और 2018 के दौरान किया गया था। यह सभी मॉडल उसी टाइम बेचे गए थे। जबकि कुछ मॉडल्स में Forte की छोटी कारें और 2017 से 2019 तक सेडोना मिनीवैन और सोल छोटी SUVs के अलावा इलेक्ट्रिक सोल भी मौजूद है। कंपनी का कहना है कि, "ऐसा हो सकता है कि, एयर बैग कंट्रोल कंप्यूटर कवर मेमोरी चिप से संपर्क कर सकता है और इलेक्ट्रिकल सर्किट को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे एयर बैग्स समय पर अपना काम नहीं कर पाएंगे। ऐसे में इन कारों को वापस बुलाया गया है। डीलर कंप्यूटर का निरीक्षण करेंगे और या तो सॉफ्टवेयर को अपडेट करेंगे या इसे बदल देंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com