राज एक्सप्रेस। शुक्रवार को वाहन उद्योग के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (SIAM) द्वारा अपने 60वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के प्रबंध निदेशक केनिची आयुकावा ने भी भाग लिया। यहां, उन्होंने अपने विचार प्रकट किए। बताते चलें, आज यानि शुक्रवार को SIAM के नए अधिकारियों की चुनाव संगठन की सालाना आम बैठक (AGM) के बाद एक्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग का भी आयोजन हुआ।
SIAM के नए प्रेसिडेंट :
बताते चलें, सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (SIAM) के सदस्यों ने मारुति सुजुकी के MD और CEO केनिची आयुकावा को अपने नए प्रेसिडेंट के रूप में चुना है। केनिची आयुकावा अब इस पद का कार्यभार 2 साल तक संभालेंगे।
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक का कहना :
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक ने अपने विचार रखते हुए कहा कि, 'हम कह सकते हैं कि, अगस्त में हमने पिछले साल की तुलना में वापसी की है लेकिन फिलहाल भारतीय ऑटो सेक्टर इतिहास के सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है। ऑटो सेक्टर के लिए जीएसटी कम हो और प्रोत्साहन आधारित स्क्रैपेज नीति में सरकारी मदद मिले।
SIAM संगठन का कहना :
वाहन उद्योग के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (SIAM) की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि,
SIAM की एक्जीक्यूटिव कमेटी ने आयुकावा को अपना नया प्रेसिडेंट चुना है।
SIAM द्वारा अशोक लीलैंड के MD और CEO विपिन सोंधी को अपना नया वाइस प्रेसिडेंट के रूप में चुना गया है।
इस उद्योग संघटन द्वारा वोल्वो आइशर कमर्शियल व्हीकल लिमिटेड (VECV) के MD और CEO विनोद अग्रवाल SIAM के ट्रेजरर के रूप में चुना गया है।
आयुकावा का मारुति सुजुकी में कार्यकाल :
बाते चलें, केनिची आयुकावा ने देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी में MD और CEO का पद साल 2013 में संभाला था। लेकिन अब वह मारुति सुजुकी में अपने पद के साथ ही सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (SIAM) वाहन उद्योग संगठन में प्रेसिडेंट का पद संभालेंगे। जिसे पहले 'राजन वधेरा' संभल रहे थे। बताते चलें, 'राजन वधेरा' ऑटोमोबाइल मार्केट की जानी मानी वहां निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के सीनियर एडवायजर हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।