कल्याण ज्वेलर्स की 2021 तक IPO लाने की योजना, SEBI से मिली मंजूरी
Kalyan Jewelers IPO : जब-जब कंपनियों को पूंजी की जरूरत होती है। तब-तब कंपनियां पूंजी जुटाने के लिए अपना IPO (Initial Public Offering) लेकर मार्केट में आती हैं। जिससे उन कंपनियों को पूंजी जुटाने में निवेशकों का साथ मिल सके। वहीं, अब ब्रांडेड ज्वेलरी की मानी जानी कंपनी 'कल्याण ज्वेलर्स' भी अपना IPO लाने की योजना बना रही है। खबरों के अनुसार, कंपनी अपना IPO साल 2021 के जनवरी माह तक लेकर आने पर विचार कर रही है।
कल्याण ज्वेलर्स का वैल्यूएशन :
दरअसल, ब्रांडेड ज्वेलरी कंपनी 'कल्याण ज्वेलर्स' साल 2021 के पहले महीने में अपना IPO लेकर मार्केट में उतरेगी। इस IPO के जरिए कंपनी का प्लान करीब 1,750 करोड़ रुपए जुटाने का है। इसके अलावा 'कल्याण ज्वेलर्स' द्वारा प्रस्तावित किए गए IPO के लिए पूंजी बाजार नियामक SEBI की तरफ से मंजूरी मिल गई है। यानि कंपनी अब अपना IPO लेकर मार्केट में उतर सकती है। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) द्वारा सामने आई जानकारी के अनुसार, इस IPO के लिए कंपनी 1,000 करोड़ रुपए तक के नए शेयर जारी कर सकती है। साथ ही 750 करोड़ रुपये की बिक्री (OFS) की पेशकश शामिल है।
कल्याण ज्वेलर्स के प्रमोटर्स :
कल्याण ज्वेलर्स अपने IPO को मार्केट में उतारने के लिए टी.एस. कल्याणरमन और हाइडेल इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का चुनाव करेगी। क्योंकि यह दोनों ही कल्याण ज्वेलर्स के प्रमोटर्स हैं और टी.एस. कल्याणरमन इस IPO में 250 करोड़ रुपए के शेयर और हाइडेल इन्वेस्टमेंट लिमिटेड 500 करोड़ रुपए के शेयर बेचेगी। कंपनी ने IPO से जुटाई राशि का उपयोग वर्किंग कैपिटल और जनरल कॉर्पोरेट में इस्तेमाल करने को लेकर योजना बनाई है। यह दोनों कंपनियां OFS के द्वारा शेयर बेचेंगी। बता दें, इस IPO को लेकर कंपनी ने अभी तैयारियां और चर्चा काफी हद तक आंतरिक तौर पर ही रखी है।
हियरिंग प्रोसपेक्टस फाइल :
बताते चलें, कल्याण ज्वेलर्स द्वारा इस IPO के लिए अगस्त में SEBI को ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रोसपेक्टस (DRHP) फाइल किया था। जिस पर SEBI द्वारा कल्याण ज्वेलर्स से 15 अक्टूबर को स्पष्टीकरण मांगा था। इस स्पष्टीकरण के बाद ही कंपनी को IPO लाने की मंजूरी मिली है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।