बजट के एक दिन पहले 4 % उछल कर एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा टाटा मोटर्स का शेयर

टाटा मोटर्स के शेयरों में बुधवार को लगातार पांचवें सत्र में लगातार तेजी देखने को मिली है। स्टॉक 4.35 फीसदी बढ़कर 896.65 रुपये के नए रिकार्ड हाई पर पहुंच गया है।
Rise in Tata Motors shares
Rise in Tata Motors shares Raj Exprtess
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • टाटा मोटर्स के शेयर ने एक साल में दिया जबर्दस्त रिटर्न

  • पिछले साल 28 मार्च को 400.40 रुपये पर था यह शेयर

  • तब से अब तक शेयर में दिखी है 123.93% की बढ़ोतरी

राज एक्सप्रेस । टाटा मोटर्स के शेयरों में बुधवार को लगातार पांचवें सत्र में लगातार तेजी देखने को मिली है। टाटा मोटर्स का स्टॉक 4.35 प्रतिशत बढ़कर 896.65 रुपये के अपने अब तक के सर्वोच्च स्तर पर जा पहुंचा है। उल्लेखनीय है कि टाटा मोटर्स के शेयर ने हाल के सालों में अपने निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न दिया है। टाटा मोटर्स का शेयर पिछले साल 28 मार्च को 400.40 रुपए के स्तर पर था। तब से लेकर अब तक इस शेयर में 123.93 फीसदी का रिटर्न दिया है।

टाटा मोटर्स ने बनाया नया आल टाइम हाई

आज की तेजी के बीच यह स्टॉक अब तक के रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है। टाटा मोटर्स का शेयर आज सुबह कल के 858.85 से 6.35 रुपए बढ़त के साथ 865.20 रुपए पर खुला। उसके बाद इसमें तेजी देखने को मिली और यह बढ़कर अब तक के आल टाइम हाई 896.50 रुपए के स्तर पर जा पहुंचा। बता दें कि टाटा मोटर्स का शेयर पिछले साल 28 मार्च को 400.45 रुपए था। इसके बाद कंपनी के शेयर ने दोगुना से ज्यादा विकास किया है।

अगले दिनों में स्टॉक में दिख सकती है और तेजी

तकनीकी विश्लेषकों का मानना है कि इस शेयर में अगले दिनों में और तेजी देखने को मिल सकती है। कल्पतरू मल्टीप्लायर्स के आदित्य मनिया जैन के अनुसार इस सटॉक में अभी काफी पोटेंशियल दिखाई दे रहा है। इस स्टॉक को 830 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ होल्ड करना एक अच्छा निर्णय हो सकता है। अगले दिनों मे्ं टाटा मोटर्स का शेयर 920 रुपये से 1000 रुपए के स्तर पर जा सकता है। इस लिए अपने पोर्टफोलियो में इस शेयर को रखना एक अच्छा निर्णय हो सकता है।

कुछ ही दिनों में 1000 के स्तर पर जा सकता है स्टॉक

जियोजित फाइनेंशियल के सीनियर उपाध्यक्ष गौरांग शाह की भी राय इस स्टॉक पर बेहद सकारात्मक है। शाह ने कहा कि दीर्घकालिक आधार पर हमें इस आटो सेक्टर के बहुमूल्य शेयर में 1,000 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। टाटा मोटर्स ने पिछले कुछ दिनों में कई माडल्स लांच किए हैं। हमें अगले दिनों में कुछ नए उत्पाद लांच होते देखे जा सकते हैं। कंपनी पिछले कुछ समय से ईवी कार सेगमेंट में जिस तरह से काम कर रही है, उसे देखते हुए माना जा सकता है कि वह अगले दिनों में आटो सेगमेंट में ऊपर ही बनी रहने वाली है।

अस्वीकरण: राज एक्सप्रेस सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए शेयर बाजार के समाचार प्रकाशित करता है, जो विभिन्न विशेषज्ञों की राय पर आधारित होते हैं। इसे निवेश सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिेए। निवेश से जुड़ा कोई भी निर्णय लेने से पहले किसी योग्य वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com