अगले साल से दुनियाभर में बंद हो जाएगी Johnson & Johnson बेबी पाउडर की बिक्री
राज एक्सप्रेस। जैसा कि सभी जानते हैं कि, जॉनसन एंड जॉनसन' (Johnson & Johnson - J&J) भारत के कंज्यूमर हेल्थकेयर, मेडिकल डिवाइस और फार्मा प्रोडक्ट का बिजनेस करती है, लेकिन यह कंपनी बच्चों के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने के लिए मुख्य तौर पर जानी जाती है। वहीं, पिछले कुछ समय से कंपनी के बेबी टैल्कम पाउडर को लेकर कई तरह की शिकायतें सामने आने के बाद अब आखिरकार कंपनी ने बड़ा फैसला लेते हुए इसे हमेशा के लिए बंद करने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, यह फैसला अगले साल से लागू किया जाएगा।
अगले साल से बंद होगी बेबी पाउडर की बिक्री :
दरअसल, पिछले कई सालों से कुछ इस तरह की ख़बरें सामने आई है कि, Johnson & Johnson कंपनी के बेबी टैल्कम पाउडर के चलते कई महिलाओं को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो गई। जिसके चलते कंपनी पर कई बार जुर्माना भी लगाया जा चुका हैं। वहीं, अब कंपनी ने यह फैसला किया है कि, वह Johnson & Johnson के बेबी टैल्कम पाउडर की बिक्री अगले साल यानी 2023 से बंद कर देगी। यानी अगले साल से मार्केट में कंपनी का बेबी टैल्कम पाउडर बिकना बंद होने जा रहा है। हालांकि, कंपनी अपने टैल्कम पाउडर की बिक्री अमेरिका और कनाडा में साल 2020 में ही बंद कर चुकी है।
टैल्क बेस्ड पाउडर को रिप्लेस करेगा यह प्रॉडक्ट :
बताते चलें, जॉनसन एंड जॉनसन ने ऐलान किया है कि, वह साल 2023 तक अपने बेबी टैल्कम पाउडर की बिक्री पूरी दुनिया में बंद कर देगी। हालांकि, कंपनी इसकी बिक्री बंद करने के बाद टैल्क बेस्ड पाउडर की जगह कॉर्न स्टार्च बेस्ड पाउडर मार्केट में उतारेगी। इस मामले में कंपनी ने कहा है कि, 'उसने अपने पोर्टफोलियो का असेसमेंट करने के बाद अपने सभी बेबी पाउडर प्रोडक्ट को टैल्कम पाउडर के बजाय कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल करके बनाने का कॉमर्शियल डिसीजन लिया है। कॉर्नस्टार्च आधारित बेबी पाउडर पहले से ही दुनिया के कई देशों में बेचा जा रहा है।'
बंद करने का कारण :
बताते चलें, भले ही कंपनी अपने बेबी पाउडर को दुनियाभर में बंद करने जा रही हो, लेकिन फिर भी कंपनी ने इसे सेफ बताया है। साथ ही कहा है कि, इसके इस्तेमाल से कैंसर होने का खतरा नहीं है। कंपनी इसकी बिक्री इसलिए बंद करने जा रही है, क्योंकि, कंपनी के टैल्कम पाउडर से कैंसर होने की खबरें सामने आई थी। जिसके चलते बेबी पाउडर की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज होने लगी थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।