राज एक्सप्रेस। बच्चों के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी 'जॉनसन एंड जॉनसन' ( Johnson & Johnson - J&J) पर पिछले साल जून में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के द्वारा 14,500 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इस जुर्माने की वजह कंपनी का बेबी टैल्कम पाउडर था। वहीं, अब खबर है कि, जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के बेबी पाउडर पर बैन लग सकता है। इसका कारण कैंसर को बताया जा रहा है।
कैंसर की वजह बन रहा बेबी पाउडर :
दरअसल, जैसा कि सभी जानते हैं कि, Johnson & Johnson (J&J) भारत के कंज्यूमर हेल्थकेयर, मेडिकल डिवाइस और फार्मा प्रोडक्ट का बिजनेस करती है। कंपनी लगभग सभी बेबी प्रोडक्ट्स बनाती है। इन्हीं में जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर और टैल्कम पाउडर भी शामिल है, लेकिन कंपनी के टैल्कम पाउडर से महिलाओं को कैंसर होने की खबर सामने आई है। जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर पर दुनिया भर में बैन लग सकता है। पिछले साल जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर के चलते एक महिला को कैंसर होने की खबर सामने आई थी। वहीं, अब इसी बेबी पाउडर से कैंसर के कई और मामले भी सामने आए हैं। जिसके चलते इसपर बैन लगाने की मांग उठी है।
बेबी पाउडर पर बैन लगाने की मांग :
बताते चलें, जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर पर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने के आरोप पिछले काफी समय से लगते आ रहे हैं। कई लोगों इस पाउडर को कैंसर की वजह तक बता दिया है। इसपर एक्शन लेते हुए शेयरधारकों ने एकजुट होकर जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर को बैन करने की मांग उठाई है। यदि एक नजर हम जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर से होने वाले कैंसर के मामलों पर डालें तो, पाउडर के चलते महिलाओं को कैंसर होने के अब तक 34 हजार मामले जॉनसन एंड जॉनसन के खिलाफ दर्ज हो चुके हैं। इन मामलों में और बढ़त दर्ज न हो इसलिए इस पाउडर को बैन करना ही उचित रहेगा। खबरों की मानें तो कंपनी अपने बेबी पाउडर में क्त्रिस्सोटाइल फाइबर मिलती है जो एक तरह का कैंसर पैदा करने वाला पदार्थ माना जाता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।