कंपनी ने Jio True 5G सर्विस को लेकर कायम किया रिकॉर्ड
कंपनी ने Jio True 5G सर्विस को लेकर कायम किया रिकॉर्डSyed Dabeer Hussain - RE

कंपनी ने Jio True 5G सर्विस को लेकर कायम किया रिकॉर्ड, 50 शहरों में और हुई लॉन्च

दिवाली पर लॉन्च हुई 'ट्रू-5जी सेवा' (Jio True 5G Service) रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने एक साथ 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 50 शहरों में लॉन्च कर नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है।
Published on

Jio True 5G Service launched in 50 Cities : मुकेश अंबानी की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) की 'ट्रू-5जी सेवा' (Jio True 5G Service) दिवाली के मौके से ही लगातार चर्चा में बनी हुई है। हालांकि, यह सेवा अब तक पूरे देश में शुरू नहीं हुई है, लेकिन एक-एक करते हुए कंपनी इसे अलग-अलग राज्यों और उनके शहरों में लगातार लॉन्च करती ही जा रही है। कंपनी ने यह सेवा धीरूभाई अंबानी की जयंती पर 11 शहरों में लॉन्च करने के बाद हाल ही में चार और शहरों में लॉन्च की थी। वहीँ, अब कंपनी ने यह सेवा एक साथ 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 50 शहरों में लॉन्च कर नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है।

Reliance Jio ने बनाया नया रिकॉर्ड :

Reliance Jio की Jio True 5G सर्विस अब तक 184 शहरों में लॉन्च की जा चुकी है। वहीँ, अब कंपनी ने अपनी यह सेवा अन्य 50 और शहरों में लॉन्च की है। जी हां, Jio ने इस बार 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 50 शहरों में एक साथ Jio True 5G पेश कर रिकॉर्ड कायम कर लिया है। एक नज़र इन शहरों पर मार लें क्योंकि, हो सकता है। इनमें आपके शहर का नाम भी शामिल हो और आप भी अब इस सेवा का लाभ ले सकें। बता दें, कंपनी द्वारा अपनी यह सेवा मंगलवार को जिन शहरों में शुरू की है। उन शहरों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के पानीपत, रोहतक, करनाल, बहादुरगढ़ अंबाला, हिसार एवं सिरसा के साथ उत्तर प्रदेश के झांसी, अलीगढ़, मुरादाबाद व सहारनपुर और सोनीपत जैसे कई शहर शामिल हैं।

जियो एकमात्र ऑपरेटर :

अब तक जिन शहरों में कंपनी की यह सेवा लॉन्च हो चुकी है उन सभी शहरों के युजर्स अब बिना किसी ऐडिशनल कॉस्ट के 1 Gbps+ स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी ने अपनी सेवा के माध्यम से अपने ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट 5G सर्विस का तोहफा दिया है। बता दें, जानकारी के लिए बता दे, इससे पहले जिन 11 शहरों में यह सेवा शुरू हुई थी, उनमें लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, ग्वालियर, जबलपुर, लुधियाना, खरार और डेराबस्सी का नाम शामिल था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com