Jio Server Down
Jio Server DownKavita Singh Rathore -RE

Jio Server Down: जियो का नेट हुआ बंद, लोग हो रहे परेशान

Jio Server Down: रिलायंस जियो का सर्वर हाल ही में डाउन हो गया है। जिससे जियो उपभोगकर्ता को इंटरनेट ब्राउज करने में समस्या आ रही है।
Published on

Jio Server Down : रिलायंस जियो सर्वर हाल ही में डाउन हो गया है। जिससे जियो उपभोगकर्ता को इंटरनेट ब्राउज करने में समस्या आ रही है। इससे लोगो के बीच जिओ को लेकर चर्चा हो रही है। बता दें इससे पहले भी जियो यूजर ऐसी समस्याओ का सामना कर चुके हैं। नेटवर्क से जुडी समस्याएं जिओ उपभोगकर्ता 5 जी शुरू होने से पहले आ रहीं हैं। हालांकि जियो की तरफ से आधिकारिक तौर पर यह नहीं स्पष्ट नहीं किया है कि सर्वर क्यों डाउन हुआ है और किन क्षेत्रों में नेटवर्क प्रभावित हुआ है।

बता दें इससे पहले भी जियो सर्वर डाउन हुआ था, जिसकी वजह से रिलायंस जियो सर्वर के अस्थायी आउटेज के उपयोगकर्ता इंटरनेट सेवाओं का उपयोग नहीं कर पा रहे थे। यूजर्स ने डाउनडिटेक्टर पर शिकायत दर्ज कराई है। ट्विटर पर भी जियो डाउन का टैग दिखा रहा है। लोग इंटरनेट सेवा को उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।

एक से डेढ़ घंटे बाद आया नेटवर्क :

जियो के नेटवर्क बंद होने से लगभग हर जगह काम रुक गए थे। लोगों में इस विषय को लेकर खलबली मच गई थी। हालांकि जियो के 5जी नेटवर्क को डेवेलप करने में कई बार 4 जी नेटवर्क बाधित हुआ है,जिसकी वजह से लोगो को खासी परेशानी झेलनी पड़ी हैं।

ऐसे में आज डाउन हुए नेटवर्क को लौटने में लगभग एक से डेढ़ घंटे का समय लग गया। हालांकि अब जियो का नेट बापस चलने लगा हैं, जिससे इंटरनेट भी ब्रॉउस करने में दिक्कत नहीं हो रही हैं। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जियो नेटवर्क को ब्राउज़ करने में सर्वाधिक समस्या आयी थी।

कारण का नहीं हो पाया खुलासा :

बता दें जियो नेटवर्क डाउन होने की खबर तो चर्चा में बनी पर इसके पीछे का कारण अभी तक सामने नहीं आया हैं। जियो के किसी भी अधिकारी की तरफ से अभी इस सर्वर डाउन होने की वजह का कोई जबाब नहीं दिया गया हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com