राज एक्सप्रेस। हाल ही में TRAI द्वारा रिलायंस Jio के ग्राहकों की संख्या के आंकड़े जारी किये गए थे। उन आंकड़ों के अनुसार, Jio के ग्राहकों की संख्या कुल 16.63 करोड़ थी। इतना ही नहीं इस आंकड़े को छू कर Jio कंपनी भारत के नबर 1 नेटवर्क वाली कंपनी बन गई है। वहीं, अब Jio कंपनी के नेटवर्क श्री हेमकुंड साहिब तक पहुंचने वाले पहली कंपनी के नेटवर्क बन गए हैं।
श्री हेमकुंड साहिब पहुंचने वाला पहला नेटवर्क :
दरअसल, श्री हेमकुंड साहिब भारत की एक ऐसी जगह हैं जहां, अब तक किसी भी कंपनी में नेटवर्क नहीं पहुंच सके हैं। जिसकी वजह इस स्थान का ऊंचाई पर बसा होना है, लेकिन अब Jio कंपनी ने यहां दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अपने नेटवर्क मुहैया करने का फैसला कर लिया है। बताते चलें, श्री हेमकुंड साहिब सिख समुदाय का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हैं जो कि, उत्तराखंड के चमोली जिले के अत्यंत दुर्गम इलाके में 13650 फुट की उंचाई पर स्थित है।
कंपनी की 4G सेवाएं शुरू :
बताते चलें, रिलायंस Jio ने अब श्री हेमकुंड साहिब में अपने 4G नेटवर्क की सेवाएं शुरू की हैं। जिससे यात्रियों को कनेक्शन इस जगह आकर भी अपने जानने वालों से बना रहे और इस तरह की सेवा देने Jio पहला ऑपरेटर बन गया है। बता दें, Jio के 4G नेटवर्क ने गोविंदघाट और घांघरिया गांव क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया है। यह दोनों श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा में आने वाले 2 महत्वपूर्ण पड़ाव हैं। कोई भी श्रद्धालु इन जगहों से रुकता हुआ ही दर्शन के लिए जाता है।
यह मिलेगी सुविधा :
खबरों के अनुसार, श्री हेमकुंड साहिब में Jio के 4G नेटवर्क पहुंचने के बाद यहां, यात्री न केबल वॉइस काल का फायदा ले पा रहे हैं बल्कि यात्री यहां वीडियो कॉल भी आसानी से कर पा रहे हैं। Jio के 4G नेटवर्क के चलते ही यहाँ यात्रियों को तेज स्पीड मिल रही है, जिससे यात्री आसपास के टूरिस्ट और धार्मिक स्थलों की जानकारी भी कुछ ही मिनटों में एक क्लिक पर प्राप्त कर पा रहे हैं। इसके अलावा यहां के स्थानीय नागरिक और छोटे व्यापरियों को भी Jio की 4G सेवा से काफी उम्मीदें हैं।
Jio की जियोफाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस :
बताते चलें, Jio ने हाल ही में उत्तराखंड के 7 शहरों में अपनी जियोफाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू की हैं। इन शहरों में देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रूड़की, रूद्रपुर, हल्द्वानी और काशीपुर शामिल हैं। इन 7 शहरों में अब तक इस सर्विस से एक लाख से ज्यादा यूजर्स (घर) जुड़ चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।