Jio ने MSME के लिए लांच किया इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन 'जियोबिजनेस'

कई खास सेवाएं देने के बाद अब रिलायंस Jio कंपनी ने बेहद छोटे, छोटे और मझोले उद्यमों (MSME) के लिए इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन 'जियोबिजनेस' लॉन्च किया है। इस बारे में जानकारी कंपनी ने स्वयं दी है।
 Jio ने MSME के लिए लांच किया 'जियोबिजनेस'
Jio ने MSME के लिए लांच किया 'जियोबिजनेस'Social Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio लांचिंग के समय से अपने ग्राहकों को काफी आकर्षक सर्विस प्रदान करती आई है। इसी लिस्ट में कंपनी की Jio सिम, Jio फोन, Jio GigaFiber जैसी सैकड़ों सर्विसेस शामिल हैं। इतना ही नहीं कंपनी समय-समय पर अपने प्लान्स में भी लुभावने बदलाव करती आई है। कई खास सेवाएं देने के बाद अब कंपनी ने बेहद छोटे, छोटे और मझोले उद्यमों (MSME) के लिए इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन 'जियोबिजनेस' (Jiobusiness) लॉन्च किया है। इस बारे में जानकारी कंपनी ने स्वयं दी है।

कंपनी ने दी जानकारी :

रिलायंस Jio कंपनी ने इंटीग्रेटेड टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन 'जियोबिजनेस' के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि, 'इस सॉल्यूशन को लॉन्च करने का मकसद MSME को कामकाज आसान बनाने और बड़ी कंपनियों से कॉम्पिटिशन करने में मदद करना है। जियोबिजनेस में कारोबार को विस्तार देने के लिए एंटरप्राइज ग्रेड की फाइबर कनेक्टिविटी के जरिए वॉयस और डेटा सर्विस दी जाएगी।' कंपनी ने जानकारी देते हुए यह भी बताया है कि, इसका मंथली रेंटल प्लान 901 रुपए से 10,001 रुपए के बीच रखा जाएगा। Jio के डायरेक्टर आकाश अंबानी ने इस बारे में एक बयान जारी किया है।

Jio के डायरेक्टर आकाश अंबानी का बयान :

Jio के डायरेक्टर आकाश अंबानी ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में उन्होंने कहा है कि, 'इंटीग्रेटेड डिजिटल सर्विस उपलब्ध नहीं होने और एडवांस एंटरप्राइज ऑफर यूज करने लायक जानकारी नहीं होने से MSME अपने कारोबार को बेहतर तरीके से चलाने के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। कनेक्टिविटी, प्रॉडक्टिविटी और ऑटोमेशन टूल के लिए उनको हर महीने 15,000 से 20,000 रुपए खर्च करना पड़ता है।ये सभी जरूरतें दसवें हिस्से से भी कम खर्च में जियो की 1,000 रुपए मासिक से शुरू इस सर्विस से पूरी हो जाएंगी।'

जियोबिजनेस से MSME को क्या फायदा :

बताते चलें, जियोबिजनेस के लंच होने के बाद ग्राहकों को अनलिमिटेड फाइबर ब्रॉडबैंड और वॉयस सर्विस के अलावा फिक्स्ड मोबाइल कनवर्जेंस की सेवा भीआसानी से मिल सकेगी। उनको माइक्रोसॉफ्ट 365, आउटलुक ईमेल, वन ड्राइव, जियो अटेंडेंस, जियोऑनलाइन, जियोमीट और माइक्रोसॉफ्ट टीम जैसे डिजिटल सॉल्यूशन भी मिलेंगे। इनके अलावा जियोबिजनेस से जुड़े कस्टमर्स को सात अलग-अलग टैरिफ प्लान दिए जाएंगे। जिसमें रिलायंस डिजिटल के स्पेशल डिवाइस ऑफर भी दिए जाएंगे।

42वीं एनुअल जनरल मीटिंग में की थी चर्चा :

बताते चलें, अगस्त 2019 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की 42वीं एनुअल जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया था। उस दौरान मुकेश अंबानी ने कहा था कि, 'कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ साझीदारी में SME को अनलिमिटेड एंटरप्राइज ग्रेड वॉयस और डेटा सर्विस, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, सिक्योरिटी सॉल्यूशन, मार्केटिंग और सेल्स सॉल्यूशंस मुहैया कराएगी। MSME को बिजनेस चलाने के लिए कनेक्टिविटी, प्रॉडक्टिविटी और ऑटोमेशन टूल के पैकेज पर 15,000 से 20,000 रुपए हर महीने खर्च करना पड़ता है। विदेश में तो ऐसी सर्विस का 1,000 डॉलर मंथली खर्च पड़ता है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com