Stock market will witness boom
Stock market will witness boomRaj Express

जिंदल स्टील, पीएनबी, भेल व ओबेराय रियलिटी को फरवरी में मिल सकता है 4,700 करोड़ निवेश

मार्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में फरवरी में बदलाव होने वाला है। इस बदलाव के दौरान इन शेयरों में विदेशी निवेश आने की संभावना है।
Published on

हाईलाइट्स

  • फरवरी महीने में इन शेयरों में आ सकती है जबर्दस्त तेजी।

  • कंपनियों ने मार्केट कैप कायम रखा तभी मिलेगा फायदा।

  • मार्केट कैप गिरा तो इनकी जगह ले लेंगी दूसरी कंपनियां ।

राज एक्सप्रेस । निवेशकों के लिहाज से अगले साल का फरवरी माह कुछ बड़ी संभावनाएं लेकर आ सकता है। इस दौरान जिंदल स्टील, पंजाब नेशनल बैंक, भेल और ओबेराय रियलिटी जैसे कम से कम चार शेयरों में बड़ी हलचल होने वाली है। ऐसा इस लिए है क्योंकि मार्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में फरवरी माह में बदलाव होने वाला है। इस बदलाव के दौरान इन शेयरों में 4,700 करोड़ रुपये का भारी विदेशी निवेश आने की संभावना है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस संभावित बदलाव को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार जिन शेयरों का ऊपर जिक्र किया गया है, वे 4 शेयर इस इंडेक्स में शामिल होने के इस समय मजबूत दावेदार दिख रहे हैं। इसके अलावा भी कुछ ऐसे शेयर है, जो फरवरी में फोकस में रहने वाले हैं।

रिपोर्ट के अनुसार इसमें सबसे अधिक निवेश जिंदल स्टीनलेस के शेयर में 149 मिलियन डॉलर (लगभग 1240 करोड़ रुपये) का निवेश आ सकता है। दूसरे नंबर पर पंजाब नेशनल बैंक है, जिसमें 142 मिलियन डॉलर (1180 करोड़ रुपए) का निवेश आने का अनुमान है। भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स यानी भेल में 138 मिलियन या कराब 1150 मिलियन डालर का निवेश आने की उम्मीद की जा रही है। जबकि ओबरॉय रियल्टी में 138 मिलियन डॉलर की रकम आने की उम्मीद है। रिपोर्ट में ओबेराय रियलिटी को भी 138 मिलियन डॉलर या 1,150 करोड़ रुपये का निवेश मिलने की संभावना जताई गई है।

इन चारो शेयरों को यह फंड मिलने के लिए जरूरी है कि वे फरवरी तक अपने शेयर प्राइज इसी स्तर पर कायम रखें। यह निवेश पाने के लिए इन कंपनियों को अपना मार्केट कैप वर्तमान स्तर पर बनाए रखना जरूरी है क्योंकि मार्केट कैप के आधार पर ही इन्हें निवेश पाने का अधिकारी समझा जाएगा। मार्केट कैप एक बड़ी वजह है, जिसके आधार पर इन कंपनियों को इंडेक्स में शामिल किया जाएगी। जिन कंपनियों की हम बात कर रहे हैं, अगर इनके शेयरों में गिरावट आई तो इनकी मार्केट कैप घट जाएगी। इस स्थिति में इनकी जगह कोई दूसरा शेयर इंडेक्स में शामिल होने के लिए दावेदार हो सकता है।

एमएससीआई ग्लोबल स्टैंडर्स इंडेक्स में कौन सा शेयर शामिल होगा, इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान 12 फरवरी को किया जाएगा। इसके बाद 29 फरवरी से यह बदलाव प्रभावी हो जाएगा। शेयरों के चयन का जो कट-ऑफ पीरियड रखा गया है, वह 18 से 31 जनवरी का है। बहुत स्वाभाविक है कि इस तिथि तय बहुत सारे शेयर इस इंडेक्स में शामिल हो सकते हैं। इनके इंडेक्स में शामिल होने की एक ही शर्त है कि उनमें इस दौरान पांच से दस फीसदी तक की तेजी दिखाई दे। ऐसे शेयरों में डालमिया भारत, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एल्केम लैब्स, सोलर इंडस्ट्री और नायका का नाम ऊपर है। महत्वपूर्ण बात यह है कि शेयर बाजार में इन दिनों जिस तरह की रैली जारी है, उसे देखते हुए इतनी वृद्धि कोई बड़ी बात नहीं लगती।

नुवामा की रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर इंद्रप्रस्थ गैस और पेट्रोनेट एलएनजी में मौजूदा स्तर से और अधिक गिरावट देखने को मिली तो ये दोनों शेयर इंडेक्स से बाहर हो सकते हैं। ये कंपनियां अगर इंडेक्स से बाहर हुईं तो कुछ विदेशी निवेश भी बाहर जाता दिखाई दे सकता है। एमएससीआई स्टैंडर्ड्स इंडेक्स में शामिल होने वाले भारतीय शेयरों की संख्या बढ़कर 131 हो गई है। 17 शेयर इसी साल इस इंडेक्स शामिल किए गए हैं। एमएससीआई के स्टैंडर्ड्स इंडेक्स में शामिल होने का फायदा यह होता है, उस स्टॉक में काफी सारे विदेशी फंड्स से निवेश मिलना आसान हो जाता है। आमतौर पर ये सभी पैसिव फंड्स होते हैं जो एमएससीआई के स्टैंडर्स इंडेक्स के आधार पर ही निवेश करते हैं। जो शेयर इस इंडेक्स में जितने वेटेज का होता है, ये उसी वेटेज के आधार पर उसमें निवेश आता है। अनुभव बताता है कि जिस कंपनी में निवेश आता है, उसके शेयरों को ऊपर जाते हुए देखा गया है।

डिस्क्लेमरः यह राजएक्सप्रेस.काम की सलाह नहीं है। ऊपर दी गई जानकारी विशेषज्ञों की सलाह पर आधारित है। कोई भी निवेश अपने विवेक और किसी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह के बाद ही लें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com