आकाश में नजर आई झुनझुनवाला समर्थित 'Akasa Airlines'

निवेशक राकेश झुनझुनवाला समर्थित एयरलाइंस कंपनी आकासा (Akasa Airlines) अब लोगों को आकाश में देखने मिली गई है। जी हां, आज से Akasa Airlines का संचालन शुरू कर दिया गया है।
आकाश में नजर आई झुनझुनवाला समर्थित 'Akasa Airlines'
आकाश में नजर आई झुनझुनवाला समर्थित 'Akasa Airlines' Social Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। पिछले दिनों खबर सामने आई थी कि, इंडियन शेयर मार्केट के वारेन बफेट कहे जाने वाले मशहूर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) जल्द अपनी नई हवाई उड़ान शुरू करने वाली है। वहीं, अब वह समय आचुका है क्योंकि, निवेशक राकेश झुनझुनवाला समर्थित एयरलाइंस कंपनी आकासा (Akasa Airlines) अब लोगों को आकाश में देखने मिल गई है। जी हां, आज से Akasa Airlines का संचालन शुरू कर दिया गया है।

Akasa Airlines का संचालन शुरू :

दरअसल, भारत के मशहूर निवेशक राकेश झुनझुनवाला द्वारा शुरू की गई एयरलाइंस कंपनी आकासा (Akasa Airlines) का संचालन आज से शुरू कर दिया गया है। कंपनी ने ब्रांड का नाम Akasa Airlines रखा है साथ ही कंपनी की टैगलाइन ‘Rising A’ सिंबल और ‘It’s Your Sky दिया है। बता दें, यह एक सस्ती एयरलाइंस कंपनी है। भले ही Akasa Airlines का विमान आकाश में उड़ता नजर आया हो, लेकिन कंपनी अभी तक तैयारियों में जुटी ही हुई है। कंपनी ने आज एयरलाइन के नाम और लोगों से पर्दा हटाया है। इस बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने एक बयान साझा किया है।

Akasa Airlines का बयान :

Akasa Airlines द्वारा जारी किए बयान में कहा गया है कि, 'कंपनी ने ‘It’s Your Sky टैगलाइन भारतीय परिदृश्य को देखकर दिया है। साथ ही कंपनी का वादा है कि भारतीय संस्कृति का खास ध्यान रखा जाएगा। एयरलाइन 2022 की गर्मियों तक भारत में ऑपरेशन शुरू करना चाहती है।' बताते चलें, इससे पहले बीते महीने ही Akasa Airlines ने ग्लोबल एयरोस्पेस कंपनी बोइंग (Boeing) को 72 मैक्स 737 हवाई जहाज के लिए ऑर्डर दिया था। इसके लिए हुई डील के अंतर्गत 72 विमानों की कीमत करीब 9 अरब डॉलर तय की गई थी।

दो वेरिएंट्स प्लेन शामिल :

बताते चलें, अकासा एयर (Akasa Air) द्वारा दिए गए ऑर्डर में 737 मैक्स फैमिली के दो वेरिएंट्स प्लेन शामिल किये गए हैं, जिनमें 737-8 और हाई कैपिसिटी वाले 737-8-200 शामिल है। बता दें, SNV एविएशन प्राइवेट लिमिटेड ब्रांड Akasa Air के नाम से संचालन करेगा। Akasa Air के CEO विनय दुबे ने जानकारी देते हुए कहा कि, 'कम लागत में बेहतर विमान (737-मैक्स) मिलने से हमारा सस्ती एयरलाइन चलाने का उद्देश्य पूरा होगा. इसके अलावा बोइंग 737 MAX प्लेन पर्यावरण के अनुकूल भी है। भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजारों में से एक है। भारत में हवाई यात्रा क्षेत्र में तेज ग्रोथ की संभावना है। अकासा एयरलाइंस का लक्ष्य लोगों को सस्ती हवाई सेवाएं उपलब्ध कराना है। अकासा कंपनी के पास 737 मैक्स विमान होने से वह भारतीय बाजार में अपनी पकड़ तेजी से मजबूत करेगी।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com