जानें, झारखण्ड बजट 2020 में क्या हुए बड़े एलान

आज झारखण्ड के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव द्वारा हेमंत सोरेन सरकार के राज में पहला झारखण्ड का बजट पेश किया गया। बजट के तहत झारखण्ड की सरकार का मुख्य फोकस शिक्षा और स्वाथ्य पर है।
Jharkhand budget 2020
Jharkhand budget 2020Kavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
4 min read

हाइलाइट्स :

  • आज पेश किया गया झारखण्ड का बजट

  • हेमंत सोरेन सरकार का पहला बजट

  • बजट की कीमत 86,370 करोड़ रुपए निर्धारित की गई

  • बजट का मुख्य फोकस शिक्षा और स्वाथ्य

राज एक्सप्रेस। आज झारखण्ड के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव द्वारा हेमंत सोरेन सरकार के राज में पहला झारखण्ड का बजट पेश किया गया। इस बजट की कीमत 86,370 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है। जानिए, हेमंत सोरेन की सरकार क्या खास लेकर आई है झारखण्ड की जनता के लिए। सोरेन सरकार ने इस बजट के तहत मुख्य फोकस शिक्षा और स्वाथ्य पर केंद्रित किया है।

क्या है खास :

वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव द्वारा पेश किये गए इस बजट में स्वस्थ के लिए 5 लाख रुपए का बीमा उपलब्ध कराकर 92% आबादी को स्वास्थ्य बीमा के दायरे में लाने की योजना है। वहीं, राज्य में शिक्षा के लिए जनजातीय यूनिवर्सिटी और आवासीय स्कूल बनाने, छात्रों को स्कॉलरशिप की योजनाएं हैं, जिससे लड़कियों को भी शिक्षा मिलेगी।

हुए ये बड़े ऐलान :

  • सभी जिलों में PPP मॉडल पर डायलिसिस केंद्र बनाने का ऐलान

  • एक साल में तैयार किया जाएगा 300 बेड वाला कैंसर अस्पताल

  • पहले चरण में एक साल में तैयार 100 बेड का अस्पताल

  • जिसकी सालाना आय 8 लाख रुपए तक होगी उन्हें मिलेगा मुफ्त इलाज

  • 8 लाख रुपए तक आय वालों को मिलेगी कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए 1 लाख रुपए की सब्सिडी

  • 300 यूनिट तक के बिजली इस्तेमाल करने वालों को मिलेगी 100 यूनिट तक बिजली फ्री

  • अंबेडकर आवास योजना की लांच

  • आयुष्मान भारत याेजना से वंचित लोगों को फ्री में 5 लाख रुपए का बीमा उपलब्ध किया जाएगा।

  • 50 हजार परिवारों को आजीविका से जोड़ने का प्लान

  • सिंचाई के लिए 300 चेक डैम का निर्माण

  • मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना की लांच

  • आकांक्षा योजना की लांच

  • यूजीसी रेग्यूलेशन 2018 को किया जाएगा लागू

  • जनजातीय भाषा की समृद्धि एवं विकास के लिए जनजातीय यूनिवर्सिटी का निर्माण होगा

  • सातवां वेतन आयोग होगा लागू

  • इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति

  • महिला सशक्तीकरण के तहत राज्य की छात्राओं को मुफ्त में तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी

  • सेंट्रल प्लेसमेंट सेल का गठन किया जाएगा

  • पर्यटन से निर्धारित किया 50 हजार रोजगार का लक्ष्य

  • दुमका में म्यूजियम निर्माण कार्य को इसी साल पूरा करने की योजना

  • रांची जिला हटिया डैम के पास स्थित पार्क को जनजातीय थीम पार्क के रूप में विकसित करने की योजना

अंबेडकर आवास योजना :

इस बजट में अंबेडकर आवास योजना लांच की गई जिसके तहत जिनके पास घर नहीं है उनको आवास प्रदान करने हेतु 5 हजार घरों का निर्माण किया जाएगा और यह घर ऐसे लोगों को दिए जाएंगे, जिनका चयन 'PM आवास योजना' में नहीं हो पाया हो। इसके अलावा पीएम आवास योजना के तहत बनने वाले मकानों के लिए 50 हजार रुपए की राशि भी अलग से दी जाएगी। साथ ही सरकार ने तय किया है कि, वह मिड-डे मील योजना के तहत कार्यरत रसोइया सह सहायिका के मानदेय को बढ़ाकर 2000 रुपए प्रतिमाह कर देंगे जो वर्तमान में 500 रुपए प्रतिमाह है।

छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप :

मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना लांच की गई जिसके तहत 30 करोड़ रुपए जुटाए गए हैं, इस राशि से सभी सरकारी विद्यालयों के कक्षा-1 से 12वी तक के छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके अलावा सरकार वित्तीय वर्ष 2020-21 में 15 झारखंड आवासीय विद्यालय भवन का निर्माण करेगी जिससे यहाँ बच्चों की पढ़ाई शुरू की जा सकेगी। इस पर 65 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा गया है। 9 से 12वीं तक की कक्षा के लगभग साढ़े तीन लाख छात्राओं के लिए किताब एवं ड्रेस के साथ मदद के तौर पर 1500 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी बता दें वर्तमान में यह राशि 2700 रुपए है। इसके लिए सरकार द्वारा 100 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है।

आकांक्षा योजना :

आकांक्षा योजना के तहत मेरिट के आधार पर होने वाले नामांकन में चुने गए 240 विद्यार्थियों को JEE एवं मेडिकल एग्जाम के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं सभी जिला मुख्यालयों के लिए एक हाईटेक स्कूल खोला जाएगा जिसमे लैब, लाइब्रेरी, डिजिटल रूम, पर्याप्त कम्प्यूटर व विषयानुसार शिक्षक उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए सरकार ने 240 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया है। राज्य सरकार पारा शिक्षकों को उनकी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए एवं उन्हें नियमित मानदेय सुनिश्चित कराने के लिए 1,660.77 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया है।

सेंट्रल प्लेसमेंट सेल का गठन :

इस बजट में बेरोजगारी की समस्या पर ध्यान केंद्रित करते हुए राज्य के टेक्नीकल शिक्षा प्राप्त युवा वर्ग के लिए एक सेंट्रल प्लेसमेंट सेल का गठन किया जाएगा, जिससे रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।

इको टूरिज्म से लक्ष्य :

सरकार इको टूरिज्म के द्वारा पर्यटन के साथ ही आदिवासी संस्कृति एवं उनकी आजीविका को प्रोत्साहित करेगी। साथ ही राज्य में पर्यटन के द्वारा पर्यटन क्षेत्रों में आगामी वित्तीय वर्ष 2020-21 में 50,000 रोजगार/स्वरोजगार सृजित करने का लक्ष्य रखा है। राज्य में उपलब्ध कई ईको टूरिज्म सर्किट के विकास हेतु केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा 52.72 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्राप्त की गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com