कहां गुम है Jet Airways, नहीं है किसी को खबर आकाश में कब दिखेंगे कंपनी के ये विमान
राज एक्सप्रेस। दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के कारण भारत सहित कई देशों ने लॉकडाउन लागू किया था, जिसके चलते सभी हवाई यात्राएं रद्द कर दी गई थीं। इसमें नेशनल और इंटरनेशनल दोनों तरह की हवाई यात्राएं शामिल थीं। जिसके चलते सभी एयरलाइन्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा। इसी बीच कुछ अन्य और भी कारणों के चलते एयरलाइन कंपनी 'जेट एयरवेज' (Jet Airways) ने अपना संचालन रोक दिया था, लेकिन पिछले साल से लगातार ऐसी खबरें सुनने में आ रही है कि, Jet Airways एक बार फिर उड़ान भरने के लिये तैयार है, लेकिन अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहा है कि, यह आखिर शुरू कब से होगी।
कहां गुम है Jet Airways ?
दरअसल, एयरलाइन कंपनी Jet Airways का संचालन कई कारणों के चलते 18 अप्रैल 2019 से बंद है, लेकिन पिछले साल जून में एयरलाइन को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच द्वारा उड़ान भरने की मंजूरी मिलने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि, जल्द ही कंपनी के विमान असमान में उड़ते नज़र आएंगे, लेकिन कंपनी के विमान कहां गुम है, यह किसी को नहीं पता। इसी बीच जालान कालरॉक कंर्सोटियम ने कहा कि, 'उसने दिवाला समाधान योजना की किसी भी शर्त का उल्लंघन नहीं किया है और नकदी के प्रवाह को व्यवस्थित करने के लिए निकट भविष्य में उसे कठिन फैसले लेने पड़ सकते हैं।'
JKC का बयान :
बताते चलें, NCLT की मंजूरी के साथ ही Jet Airways एयरलाइन को भी नागर विमानन महानिदेशालय से भी इस साल मई में अनुमति मिल गई थी। बता दें, राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLT) ने पिछले महीने कंर्सोटियम को निर्देश जारी किए थे कि, वह एयरलाइन के कर्मचारियों को बकाया भविष्य निधि और ग्रेच्युटी का भुगतान करे। इन सबके बाद भी अब तक एयरलाइन के दोबारा शुरू होने की कोई खबर नहीं है। इस पर जालान कालरॉक कंर्सोटियम (JKC) ने एक बयान में कहा,
"हम एनसीएलटी की प्रक्रिया के मुताबिक कंपनी की कमान अपने हाथों में आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इसमें अतिरिक्त समय लग रहा है इसके कारण हमें निकट भविष्य में कठिन लेकिन जरूरी निर्णय लेने होंगे जिससे कि नकदी के प्रवाह को व्यवस्थित और भविष्य को सुरक्षित किया जा सके। एयरलाइन अब तक हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आई है। एयरलाइन को पुन: शुरू करने की दिशा में अहम प्रगति हो रही है। हमने समाधान योजना की किसी भी शर्त का उल्लंघन नहीं किया है और जेट एयरवेज को नए सिरे से शुरू करने की हमारी प्रतिबद्धता है। एनसीएलटी की मंजूरी के बाद, समाधान योजना में बताई गई सभी शर्तों को 20 मई 2022 तक पूरा कर लिया गया था और इस बाबत आवश्यक फाइलिंग भी 21 मई 2022 को एनसीएलटी के समक्ष कर दी गई।’’
जालान कालरॉक कंर्सोटियम (JKC)
कर्मचारियों को भेजा बिना वेतन के छुट्टी पर :
बताते चलें, बीते महीनों पहले यह खबर सामने आई थी कि, एयरलाइन कंपनी ने कर्मचारियों को हायर करना शुरू कर दिया है। जबकि अब यह खबरें सामने आ रही है कि, कंपनी ने अपने 10% कर्मचारियों को बिना वेतन के छुट्टी (leave without pay) पर भेज दिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।