Jeff Bezos and Lauren Sanchez
Jeff Bezos and Lauren Sanchez Raj Express

बेजोस ने सांचेज से 4000 करोड़ की यॉट पर की सगाई, पहनाई 2.5 मिलियन डालर की 20 कैरेट वजनी अंगूठी

अमेजन के फाउंडर और दुनिया के तीसरे सबसे अमीर उद्यमी जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज ने सगाई कर ली है। बेजोस ने सांचेज को दिल के आकार की अंगूठी पहनाई
Published on

राज एक्सप्रेस। अमेजन के फाउंडर और दुनिया के तीसरे सबसे अमीर उद्यमी जेफ बेजोस और उनकी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज ने सगाई कर ली है। अमेजन के फाउन्डर ने अपने नए सुपरयॉट पर सगाई का प्रस्ताव दिया। जेफ बेजोस ने लारेन सांचेज को दिल के आकार की अंगूठी पहनाई। लारेन सांजेज ने जेफ की बहन क्रिस्टीना बेजोस और उनके पति स्टीव पोर के साथ ला पेटिट मैसन में सोमवार रात, डिनर डेट के दौरान रिंग को फ्लैश किया। बताया जाता है कि इस अंगूठी में 20 कैरेट का हीरा जड़ा हुआ है, जिसकी कीमत कीमत लगभग 2.5 मिलियन डॉलर है।

एंगेजमेंट में टोनी गोंजालेस ने भी लिया हिस्सा

जेफ बेजोस और लारेन सांचेज की एंगेजमेंट में पूर्व एनएफएल प्लेयर रहे टोनी गोंजालेज ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर टोनी और सांचेज का 21 साल का बेटा निक्को भी मौजूद रहा। लॉरेन ब्रॉडकास्ट जर्नलिस्ट रह चुकी हैं। वह हेलिकाप्टर पायलट और ब्लैक ऑप्स एविएशन की फाउंडर भी हैं। उनके पास एयरबस एसीएच-135 हेलिकॉप्टर है।

2019 में लॉरेन ने दिया था पैट्रिक को तलाक

जेफ बेजोस से निकटता से पहले 2005 में लॉरेन सांचेज ने हॉलीवुड एजेंट पैट्रिक व्हाइटसेल से शादी की थी। विवाह के 13 साल बाद 2019 में उन्होंने पैट्रिक व्हाइटसेल को तलाक दे दिया था। पैट्रिक के साथ उनके दो बच्चे हैं। बेटे का नाम इवान है और बेटी का नाम एला है।

बेजोस ने मैकेंजी स्कॉट को दिया था तलाक

जेफ बेजोस ने भी 2019 में ही उनकी पत्नी मैकेंजी स्कॉट को तलाक दिया था। दोनों की शादी तलाक से 25 साल पहले 1994 में हुई थी। जेफ बेजोस के तीन बेटे और एक अडॉप्टेड बेटी है। मैकेंजी भी दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में से एक है। जेफ बेजोस से तलाक लेने के बाद उन्होंने साइंस के शिक्षक डैन ज्वेट से विवाह कर लिया है।

सांचेज ने 2018 में बेजोस के साथ शुरू की थी डेटिंग

सांचेज ने 2018 में चुपचाप जेफ बेजोस के साथ डेटिंग शुरू कर दी थी। इसके एक साल बाद जेफ बेजोस ने अपनी पत्नी मैकेंजी को तलाक दे दिया था। जेफ बेजोस और उनकी गर्लफ्रेंड सांचेज को पिछले सप्ताह स्पेन के कोस्ट पर याट में स्पाट किया गया था। वे सबसे पहले अपने प्राइवेट जेट से स्पेनिश स्पेनिश बेलिएरिक आईलैंड पहुंचे। इसके बाद वे हैलीकाप्टर से कोरू याट पर पहुंचे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com