हाइलाइट्स :
'जैक मा' ने एशियाई देशों की मदद करने का फैसला किया
दुनियाभर के अरबपतियों में शुमार है जैक मा का नाम
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर द्वारा दी जानकारी
एशियाई देशों को देंगे जरूरी वस्तुएं
राज एक्सप्रेस। चाइना से ही शुरू हुए जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के हालातों को देखते हुए अलीबाबा के संस्थापक और अरबपतियों में शुमार चाइना के ही 'जैक मा' ने एशियाई देशों की मदद करने का फैसला किया है। जी हां, जैक मा ने स्वयं ऐलान किया है कि, वो कोरोना वायरस से निपटने के लिए एशियाई देशों की मदद करना चाहते हैं। जैक मा ने यह ऐलान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर से ट्वीट कर दी।
इस तरह करेंगे मदद :
जैक मा ने अपने ट्वीटर से ट्वीट कर एशियाई देशों तक मास्क और संक्रमण के लिए टेस्ट किट उपलब्ध कराने के लिए मदद की बात कही। उन्होंने लिखा कि,
एशिया जाओ! हम अफगानिस्तान, बांग्लादेश, कंबोडिया, लाओस, मालदीव, मंगोलिया, म्यांमार, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका को आपातकालीन आपूर्ति दान करेंगे। जिसमे 18 लाख मास्क, 2 लाख 10 हजार टेस्ट किट, 36 हजार सुरक्षात्मक सूट, वेंटिलेटर्स और थर्मोमीटर जैसी जरूरी चीजें शामिल हैं। करना आसान नहीं है, लेकिन हम इसे पूरा कर लेंगे! फास्ट डिलीवरी करना आसान नहीं है, लेकिन हम इसे पूरा कर लेंगे!
जैक मा
मदद के लिए आगे आने वाले पहले अमीर शख्स :
आपको बता दें कोरोना से बिगड़ते हालातों के बीच मदद के लिए सामने आने वाले जैक मा वो अरबपति शख्स पहले शख्स हैं। जिन्होंने कई देशों तक मास्क, टेस्ट किट और सुरक्षा वाले सूट पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाई है। एशियाई देशों के अलावा जैक मा इससे पहले ही अफ्रीकी देशों की मदद के लिए भी सामने आ चुके हैं। उन्होंने एशियाई देशों से पहले अफ्रीकी देशों में मदद के तौर पर मास्क, टेस्ट किट आदि जरूरी समान पहुंचने का ऐलान किया था।
जैक मा के फाउंडेशन :
जैक मा अपने नाम पर चल रहे फाउंडेशन 'जैक मा फाउंडेशन' के द्वारा कुल 6 लाख मास्क, 11 लाख टेस्ट किट और 60 हजार सुरक्षा सूट दान करेंगे। बता दें कि, जैक मा फाउंडेशन मेडिकल इंस्टीट्यूशन के साथ मिलकर इमरजेंसी सामानों की सप्लाई कर रहा है। यह एक साथ कोरोना वायरस से निपटने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग मटेरियल्स की भी सप्लाई कर रहे हैं। बताते चलें कि, सोमवार को जैक मा ने एक ट्वीट में कहा था कि, अफ्रीकी देशों में कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने में दुनिया सक्षम नहीं है। इसके खतरनाक नतीजे हो सकते हैं और तब ही उन्होंने मदद करने की बात कही थी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।