सरकार की हिस्सेदारी बेचने की योजना से IRCTC के शेयर में दर्ज हुई गिरावट
IRCTC Share Down : इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) का नाम आप सबने सुना ही होगा। यह अपने सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है। जिसका मुख्य काम भारतीय रेलवे में कैटरिंग और ऑनलाइन टिकट की बुकिंग का काम संभालना है। वहीँ, बीते कुछ समय से IRCTC प्राइवेट ट्रेनों के संचालन को भी देख रही है। बीते काफी समय से IRCTC के शेयर निवेशकों को दुःख दे रहे है। क्योंकि, बीते काफी समय से इसमें लगातार गिरावट का दौर जारी है। वहीं, आज यह एक बार फिर तब गिरे जब सरकार द्वारा IRCTC की हिस्सेदारी बेचने की खबर सामने आई है।
IRCTC के शेयर में दर्ज हुई गिरावट :
दरअसल, जब साल 2019 में IRCTC का IPO आया था, तब निवेशकों को काफी मुनाफा हुआ था, लेकिन कोरोना काल के दौरान हुए नुकसान के बाद से IRCTC के शेयर में लगातार गिरावट ही बनी हुई है।तब से अब तक लगातार IRCTC के शेयर में गिरावट ही रही।बीते कुछ समय से यह शेयर स्थिर रहे। जो अब एक बार फिर गिरे। बता दें, इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) में सरकार की कुल हिस्सेदारी 67.4% है।जिसमे से सरकार ने 5% हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है। हालांकि, यह कयास 2019 में IRCTC का IPO आने के बाद से कयास लगाये जा रहे थे।
OFS के माध्यम से बेची जाएगी हिस्सेदारी :
बताते चलें, लगाए जा रहे कयास के अनुसार, सरकार अपने विनिवेश योजना के तहत IRCTC सहित कई और कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाने जा रही है। इस बारे में जानकारी अब सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए दी है। सरकार की योजना IRCTC में ऑफर फॉर सेल (OFS) के द्वारा अपनी हिस्सेदारी बेचने की है। IRCTC का OFS आज यानी 15 और काल यानी 16 दिसंबर को जारी रहेगा। जिसके माध्यम से सरकार अपने हिस्सेदारी से 4 करोड़ शेयर बेचेगी। जिसका प्राइस ₹680/शेयर निर्धारित किया गया है। इस खबर के बाद मंगलवार को IRCTC के शेयर 733.50 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए है। जिस हिसाब से सरकार 7% से अधिक डिस्काउंट पर यह ऑफर फॉर सेल लाने जा रही है।
सरकार की योजना :
बता दें, आज यानी 15 दिसंबर को ऑफर फॉर सेल (OFS) ब्रोकर्स के लिए ओपन किया गया। जिसमें Axis Capital, JM Finance, Goldman Sachs और Citigroup Global Markets के ब्रोकर्स शामिल है। रिटेल निवेशकों के लिए यह कल यानि 16 दिसंबर को ही खोला जाएगा। रिटेल निवेशक 16 दिसंबर को सुबह 9.15 से 3.30 मार्केट बंद होने तक अप्लाई कर सकेंगे। केंद्र सरकार की योजना विनिवेश के माध्यम से वित्त वर्ष 2022-23 में 65000 करोड़ पूजी जुटाने की है। इस रकम को जुटाने के लिए सरकार अलग-अलग कम्पनियों को हिस्सेदारी बेचेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।