आईआरसीटीसी ने दुबई के लिए बनाया किफायती टूर पैकेज, 90 हजार से 1.10 लाख रुपए में कीजिए यात्रा
हाईलाइट्स
कम खर्च में विदेश जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी ने उपलब्ध कराया मौका
इस आकर्षक टूर पैकेज में मिलेगा 5 रात और 6 दिन दुबई में बिताने का मौका।
दुबई भारतीयों का पसंदीदा स्थान, वहां हर साल बड़ी संख्या में जाते हैं भारतीय।
राज एक्सप्रेस। कोरोना संकट से मुक्ति पाने के बाद अब ज्यादातार लोग देश-विदेश घूमने की योजनाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। इसे देखते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने दुबई यात्रा का बजट पैकेज तैयार किया है। अगर आप भी कम खर्चे में विदेश घूमना चाहते हैं तो ईआरसीटीसी आपके लिए आपकी बजट सीमा में टूर पैकेज लेकर आया है। आईआरसीटीसी ने भारतीयों के लिए फरवरी के लिए बजट टूर पैकेज ऑफर किया है। बता कि दुबई भारतीयों का पसंदीदा टेस्टिनेशन है। यहां से हर साल बड़ी संख्या में लोग दुबई घूमने या नौकरी के लिए जाते हैं।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने आपके लिए बजट टूर पैकेज तैयार किया है। आप जनवरी और फरवरी में विदेश घूमने की योजना बना सकते हैं। उसके लिए आपको अभी से बुकिंग करानी होगी। आईआरसीटीसी ने दुबई के लिए 5 रात और 6 दिन का टूर पैकेज तैयार किया है। आप दुबई में अकेले, परिवार या दोस्तों के साथ जा सकते हैं।
दुबई जाने के लिए टूर पैकेज लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता से मिल रहा है। जिसमें आपको फ्लाइट से दुबई ले जाया जाएगा। टूर पैकेज में फ्लाइट, होटल और फूड (ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर) का खर्च शामिल है। अपने पर्सनल खर्च का प्रबंध आपको स्वयं करना होगा। इस टूर पैकेज में स्थानीय स्तर पर घूमने के लिए बस उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही टूरिस्ट गाइड भी मिलेगा। इस पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस भी दिया जाएगा।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार एक व्यक्ति के दुबई जाने पर 90,000 रुपये से लेकर 1,10,000 रुपये देने होंगे। पैकेज की कीमत मं यह अंतर इस लिए है क्योंकि लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से यात्रा शुरू करेंगे। पैकेज का खर्च इस बात पर निर्भर करेगा कि आपने टूर पैकेज कहां से लिया है।इसका अर्थ यह हुआ कि यदि आप दिल्ली से जा रहे हैं तो आपको अलग किराया लगेगा। अगर आप मुंबई से या कोलकाता या फिर किसी अन्य शहर से जा रहे हैं, तो आपके पैकेज में दूरी के हिसाब से पैसे बढ़ जाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।