आइआरसीटीसी ने अपनी तीन ट्रेनों की बुकिंग 30 अप्रैल तक रद्द की

कोरोना वायरस के चलते आइआरसीटीसी ने अपनी तीन ट्रेनों के निलंबन 30 अप्रैल तक जारी रखने का फैसला किया है। जानिए कौन सी हैं वो ट्रेनें...
आइआरसीटीसी ने अपनी तीन ट्रेनों की बुकिंग 30 अप्रैल तक रद्द की
आइआरसीटीसी ने अपनी तीन ट्रेनों की बुकिंग 30 अप्रैल तक रद्द कीKratik Sahu - RE
Published on
Updated on
1 min read

राजएक्सप्रेस। वैश्विक महामारी कोरोना (COVID-19) के चलते भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आइआरसीटीसी ने तीन ट्रेनों को 30 अप्रैल तक निलंबित रखने का फैसला लिया है।

ये ट्रेनें हैं-

  • वाराणसी से इंदौर जाने वाली काशी-महाकाल एक्सप्रेस।

  • लखनऊ-नई दिल्ली तेजस।

  • अहमदाबाद-मुंबई तेजस।

भारत में कोरोना को रोकने के लिए 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू किया गया था, जिसके तहत भारतीय रेलवे की सारी ट्रेनें रद्द कर दी गई थीं। कोरोना वायरस का कहर काम न होता देख आइआरसीटीसी ने इन ट्रेनों के निलंबन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।

लॉकडाउन के अवधि ख़तम होने के बाद सभी ट्रेनें दोबारा बहाल होने वाली थीं, इसलिए लॉकडाउन के अवधि के बाद की टिकट बुकिंग सुविधाएं बंद नहीं की गईं थीं। अब जब 30 अप्रैल तक ट्रेन नहीं चलाने का फैसला किया गया है तो जिन यात्रियों ने इस अवधि में यात्रा के लिए टिकट बुक कराया था, वह अपना रिफंड ले सकते हैं।

लॉकडाउन के खुलने के बाद भी यात्रा के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और लोगों के बीच सामाजिक दूरी कायम रखने हेतु, भारतीय रेलवे द्वारा रेलयात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की जाएगी, जिसके लिए रेलवे ने अभी से सारे जतन शुरू कर दिए हैं। इस एडवाइजरी के तहत यात्रा के दौरान अनिवार्य रूप से सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से सभी यात्रियों को 'आरोग्य सेतु' ऐप का इस्तेमाल करना की सलाह दी जाएगी। इसके अलावा सिर्फ स्वस्थ यात्रियों को ही रेल से सफर करने के निर्देश दिया जा सकते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com