Mutual Funds
Mutual FundsRaj Express

निवेशकों को रास आने लगे म्यूचुअल फंड्स, जुलाई में रिकॉर्ड 15245 करोड़ की एसआईपी

निवेशकों को अब म्यूचुअल फंड रास आने लगा है। जुलाई में निवेशकों ने म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए ऑल टाइम हाई निवेश किया है।
Published on

हाईलाइट्स

  • म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए रिकॉर्ड 15,245 करोड़ रुपये का निवेश

  • इक्विटी म्यूचुअल फंड में महीने-दर-महीने 12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई

  • इस साल जून के महीने में की गई थीं 14,734 करोड़ रुपये की एसआईपी

राज एक्सप्रेस । भारतीय निवेशकों को अब म्यूचुअल फंड रास आने लगा है। जुलाई के महीने यानी पिछले महीने निवेशकों ने म्यूचुअल फंड में सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिए ऑल टाइम हाई 15,245 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह एक माह में एसआईपी में निवेश का आल टाइम रिकार्ड है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में इक्विटी म्यूचुअल फंड में महीने-दर-महीने 12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,626 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन इसके बाद भी एसआईपी में रिकॉर्ड तेजी देखी गई।

इस माह सबसे अच्छा रहा एसआईपी का प्रदर्शन

म्यूचुअल फंड में खुदरा निवेशकों की रुचि बढ़ने से योजना श्रेणियों में प्रभावशाली प्रवाह हुआ है। इस महीने एसआईपी का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा, जिसमें 33 लाख से अधिक नए एसआईपी खाते पंजीकृत हुए और रिकॉर्ड 15,215 करोड़ रुपये का मासिक योगदान हुआ। जुलाई में मासिक एसआईपी जून में देखे गए 14,734 करोड़ रुपये और मई में 14,749 करोड़ रुपये से कहीं अधिक था, जो पिछला उच्च स्तर था।

चालू वित्त वर्ष में अब तक 58 हजार करोड़ से ज्यादा निवेश

दिलचस्प बात यह है कि अक्टूबर 2022 से एसआईपी के माध्यम से निवेश 13,000 करोड़ रुपये से ऊपर रहा है। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों (अप्रैल-जुलाई) में कुल निवेश करीब 58,500 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1.56 लाख करोड़ रुपये से अधिक के इनफ्लो के बाद आया है।

क्या होती है एसआईपी?

एसआईपी म्यूचुअल फंड द्वारा पेश की जाने वाली एक निवेश पद्धति है, जिसमें कोई व्यक्ति एकमुश्त निवेश करने की जगह, एक निश्चित अंतराल जैसे कि महीने में एक बार, एक निश्चित राशि का निवेश कर सकता है। एसआईपी किस्त की राशि 500 ​​रुपये प्रति माह जितनी छोटी हो सकती है।

म्यूचुअल फंड उद्योग मुख्य रूप से निवेश के लिए एसआईपी पर निर्भर करता है और पिछले महीने को मिलकर लगातार इक्विटी फंड में 29वें महीने शुद्ध प्रवाह जारी है। हालांकि, जुलाई में निवेश पिछले महीने के 8,637 करोड़ रुपये से घटकर 7,626 करोड़ रुपये रह गया। आपको बात दें कि देश में म्यूचुअल फंड की कुल 43 कंपनियां मौजूद हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com