Unlock 4.0: एक बार फिर इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगी रोक

सरकार हाल ही में 1 सितम्बर से सभी तरह की एयरलाइंस सेवाओं को दोवारा शुरू करने का ऐलान किया था। परंतु अब सरकार ने एक बार फिर इंटरनेशनल फ्लाइट्स को को लेकर नए ऑर्डर जारी किए हैं।
International flights banned till 30 September
International flights banned till 30 SeptemberPriyanka Sahu -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के कारण मार्च से लेकर अब तक लगभग सभी नेशनल और इंटरनेशनल एयरलाइंस सेवाएं ठप्प पड़ी रहीं। हालांकि, जरूरतों के हिसाब से कई एयरलाइंस की सेवाएं शुरू भी की गई थीं। सरकार ने हाल ही में 1 सितम्बर से सभी तरह की एयरलाइंस सेवाओं को दोबारा शुरू करने का ऐलान किया था, परंतु अब सरकार ने एक बार फिर इंटरनेशनल फ्लाइट्स को को लेकर नए ऑर्डर जारी किए हैं।

इंटरनेशनल फ्लाइट्स को लेकर सरकार का फैसला :

देश में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 36 लाख के पार पहुंच गया है। हालांकि, 27 लाख से ज्यादा लोग भारत में कोरोना से ठीक भी हुए हैं, परंतु तब भी एतियातन तौर पर सरकार ने सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स (अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें) एक बार फिर से रोकने का फैसला किया है। दरअसल, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा जानकारी दी गई है कि, वह देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के निलंबन को 30 सितंबर तक बढ़ रहा है। हालांकि, कुछ चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय यात्राएं वंदे भारत मिशन के अंतर्गत चालू रहेंगी। बता दें, यह फ्लाइट्स विदेशों में फंसे भारतीयों को यहां वापस लाने के लिए शुरू की गईं थीं।

क्यों लिया DGCA ने यह फैसला :

DGCA का मानना है कि, देश में फिलहाल कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं और अभी तक इससे रोकथाम के लिए न ही कोई दवाई बनी है और न ही कोई वैक्सीन भारत तक पहुंची है। ऐसे हालातों को मद्देनजर रखते हुए फ़िलहाल इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन शुरू करना उचित नहीं होगा। इसलिए सरकार के आदेश पर DGCA ने ड्यूल इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर 30 सितंबर तक रोक लगाने कक यह फैसला लिया है।

केंद्र सरकार का नया सर्कुलर :

बताते चलें, केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और वीजा (Visa) को लेकर अनलॉक-4 की शुरुआत के साथ ही नया सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर के अनुसार, अनलॉक-4 के दौरान भी अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल फ्लाइट्स सेवाएं 30 सितंबर की रात 11:59 बजे तक रद्द रहेंगी। बता दें, देश में 23 मार्च के बाद सब तरह की उड़ानों का संचालन रोक दिया गया था। परन्तु 25 मई से देश में 33% क्षमता के साथ नेशनल उड़ानों (घरेलू) का संचालन शुरू कर दिया गया था। हालांकि, बाद में इसे 45% तक कर दिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com