पीएफ पर इस बार 8.15 फीसदी की दर से मिलेगा ब्याज, ईपीएफओ के फैसले से 6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को लाभ
राज एक्सप्रेस। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने नौकरीपेशा लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। ईपीएफओ ने भविष्य निधि जमा पर 8.15 फीसदी ब्याज देने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से देश के छह करोड़ से अधिक नौकरीपेशा लोगों को लाभ मिलेगा। ब्याज की यह दर 8.15 प्रतिशत होगी। इससे पहले, 2021-22 के लिए ईपीएफओ ने कर्मचारी भविष्य निधि जमा पर 8.10 प्रतिशत ब्याज दर को मंजूरी दी थी। यह 4 दशक की सबसे कम ब्याज दर थी। सूत्रों के मुताबिक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) ने मंगलवार को अपनी बैठक में 2022-23 के लिए ईपीएफ पर 8.15 प्रतिशत ब्याज दर देने का फैसला किया है। सीबीटी के फैसले के बाद 2022-23 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर सहमति के लिए वित्त मंत्रालय को भेजी जाएगी। सरकार का समर्थन मिलने के बाद, 2022-23 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर ईपीएफओ के तकरीबन 6 करोड़ से अधिक ग्राहकों के खातों में जमा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि ईपीएफओ सरकार द्वारा वित्त मंत्रालय के माध्यम से इसकी पुष्टि करने के बाद ही ब्याज दर देता है।
ईपीएफओ ने 8.80 प्रतिशत तक दिया है ब्याज
मार्च 2020 में ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को घटाकर सात साल के निचले स्तर 8.50 प्रतिशत कर दिया था। एक साल पहले यानी वित्त वर्ष 2018-19 में ब्याज की दर 8.65 प्रतिशत थी। वहीं, ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2016-17 में अपने ग्राहकों को 8.65 प्रतिशत और 2017-18 में 8.55 प्रतिशत ब्याज दर दी थी। वित्त वर्ष 2015-16 में ब्याज दर 8.80 प्रतिशत थी, जो दशक की सबसे ज्यादा ब्याज दर है। इसके अलावा रिटायरमेंट फंड बॉडी ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2013-14 के साथ-साथ वित्त वर्ष 2014-15 में 8.75 फीसदी ब्याज दिया था, जो 2012-13 के 8.50 फीसदी से ज्यादा है।
ऐसे चेक कीजिए अपने पीएफ अकाउन्ट का बैलेंस
आप अपने प्राविडेंट फंड अकाउंट का पासबुक घर बैठे चेक कर सकते हैं और देख सकते हैं कि आपका ब्याज का पैसा आया है या नहीं। इसके लिए कई तरीके हैं। इसे आप एसएमएस या फिर मिस्ड काल के जरिए भी चेक कर सकते हैं। या फिर आप ईपीएफओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। मैसेज के लिए 7738299899 नंबर पर 'ईपीएफओएचओ यूएएन ईएनजी' लिखकर भेजना होगा। वहीं, 9966044425 मिस्ड काल भी कर सकते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।