Inox CVA की गुजरात में कारखाने की है योजना
Inox CVA की गुजरात में कारखाने की है योजनाSocial Media

Inox CVA की गुजरात में चल रही तैयारी, 200 करोड़ के नए कारखाने की है योजना

भारतीय कंपनी आईनॉक्ससीवीए (Inox CVA) ने गुजरात के बडोदरा में सावली में अपने नये काखाने का निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। यह इस क्षेत्र में विश्व की अग्रणी कंपनियों में स्थान रखती है।
Published on

गुजरात, भारत। आज भारत के कई राज्यों में नई-नई पहल की जा रही है। इस पहल के तहत कई कारखानों की शुरुआत हो रही है तो कई स्टार्टअप की। इसी बीच खबर आई है कि, एक और भारतीय कंपनी आईनॉक्ससीवीए (Inox CVA) ने गुजरात के बडोदरा में सावली में अपने नये काखाने का निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। यह इस क्षेत्र में विश्व की अग्रणी कंपनियों में स्थान रखती है। बता दें, Inox CVA का कार्य गैसों के अति शीतल (क्रायोजेनिक) अवस्था में भंडारण, वितरण और पुनर्गैसीकरण के टैंक और उपकरण बनाना है।

Inox CVA ने गुजरात में की कारखाने की शुरुआत :

जी हां, भारतीय कंपनी आईनॉक्ससीवीए (Inox CVA) ने गुजरात के बडोदरा में सावली में अपने नये काखाने का निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। Inox CVA कंपनी द्वारा इस बारे में जानकारी देते हुए गुरुवार को एक विज्ञप्ति भी जारी की गई हैै। इस विज्ञप्ति में कहा कि, 'सावली में 200 करोड़ रुपये के निवेश से बनाए जा रहे नए कारखाने के भूमिपूजन समारोह की अध्यक्षता कंपनी के निदेशक सिद्धार्थ जैन द्वारा की गई है।' कंपनी ने आगे कहा है कि, 'यह कारखाना 30 एकड़ क्षेत्र में लगाया जा रहा है और यह देश में क्रायोजेनिक उपकरणों (टैंक) के निर्माण का सबसे बड़ा कारखाना होगा।'

कारखाने का मकसद :

इस कारखाने में सालाना 20 हजार टन स्टेनलेस स्टील का फैब्रिकेशन करने की सुविधा होगी और वहां से हर साल 2500 क्रायोजेनिक उपरकण विनिर्मित किए जा सकेंगे। इस कारखाने के लिए गुजरात सरकार और कंपनी के बीच गत 20 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की उपस्थिति में समहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे। नये कारखाने से देश में लिक्विड नाइट्रोजन, लिक्विड आर्गन, लिक्विड कार्बन डाइऑक्साइड और लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन जैसी क्रायोजेनिक गैसों के भंडारण और परिवहन समाधानों के विनिर्माण की क्षमता बढ़ेगी। इससे देश के चिकित्सा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में भी मदद मिलेगी।

कंपनी के निदेशक का कहना :

इस मामले में कंपनी के निदेशक सिद्धार्थ जैन ने कहा कि, 'इस अत्याधुनिक क्रायोजेनिक उपकरण कारखाने से गुजरात में रोजगार के अवसरों का भी विस्तार होगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com