इंफोसिस 12 अक्टूबर को करेगी तिमाही नतीजों की घोषणा, अंतरिम डिविडेंड पर भी ले सकती है फैसला
राज एक्सप्रेस। आईटी दिग्गज इंफोसिस 12 अक्टूबर को इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा करने वाली है। इस तिमाही के परिणामों के साथ, संभावना है कि इंफोसिस वर्ष 2022-23 के लिए अंतरिम डिविडेंड की भी घोषणा करेगी। यह जान लेना महत्वपूर्ण है कि इंफोसिस उन कंपनियों में से एक है, जो डिविडेंड देने के लिए प्रसिद्ध है। 2023 वित्त वर्ष के शुरूआत में, कंपनी ने निवेशकों को 680 फीसदी का भारी डिविडेंड दिया है।
जून 2023 के तिमाही में, इंफोसिस ने 5,945 करोड़ रुपये की कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट अर्जित किया जो सालाना आधार पर 10.9 फीसदी अधिक है। हालांकि, तिमाही आधार पर मुनाफा 3% कम है। कंपनी के आय का वृद्धि दर्जनी 10% है, और ऑपरेशन से राजस्व 10% या 1.3% बढ़कर 37,933 करोड़ रुपये पर पहुंचा।
टाटा समूह की टीसीएस के बाद, बाजार हिस्सेदारी के मामले में इंफोसिस भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। 18 से 22 सितंबर के कारोबारी हफ्ते में, बीएसई पर इंफोसिस के शेयरों का मूल्य 1.3% कम हुआ है। 22 सितंबर को, एक्सचेंज पर इंफोसिस का मार्केट कैप 6,20,893.53 करोड़ रुपये पर है। वर्ष 2023 में, कंपनी ने निवेशकों को प्रति शेयर 34 रुपये के हिसाब से 680 फीसदी के डिविडेंड का प्रदान किया है। वर्तमान शेयर मूल्य पर इंफोसिस का डिविडेंड यील्ड 2.27 फीसदी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।