Infosys से भी आई छंटनी की खबर, कारण नहीं है आर्थिक मंदी
Infosys lay off : जहां, पिछले साल में लगातार कंपनियों से छंटनी की खबरें सामने आ रही थी। वहीँ, हाल ही में भारतीय आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) से हायरिंग को लेकर खबर सामने आई थी, लेकिन अब Infosys से ही छंटनी को लेकर खबर सामने आई है। जी हां, अब कंपनी ने इंटरनल फ्रेशर एसेसमेंट (FA) टेस्ट के चलते अपने कर्मचारियों की छंटनी की है।
Infosys ने भी की छंटनी :
दरअसल, इन्फोसिस (Infosys) का नाम आज बड़ी से बड़ी आईटी कंपनियों में शुमार हो चुका है। Infosys की तरफ से हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में 6000 फ्रेशर्स हायर किए थे, जबकि, अब खबर सामने आई है कि, Infosys ने इंटरनल फ्रेशर एसेसमेंट (FA) टेस्ट में फैल होने के बाद नए कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकालने का फैलसा कर लिया है,हालांकि, कंपनी ने 6000 फ्रेशर्स को हायर किया था और निकाला मात्र 600 कर्मचारियों को ही है। जबकि अब तक कंपनियों ने वैश्विक आर्थिक मंदी के चलते छंटनी जैसा कदम उठाया हैं।
एसेसमेंट टेस्ट में हुए कर्मचारी फैल :
प्राप्त जानकारी के अनुसार, Infosys में फ्रेशर्स के लिए एक एसेसमेंट टेस्ट (Internal Fresher Assessment Test ) रखा गया था, जिसमें कर्मचारियों को पास होना पड़ता है, लेकिन इसे कुछ कर्मचारी पास नहीं कर पाएं और जिन कर्मचारियों ने इस टेस्ट को पास नहीं किया उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। इस मामले में अगस्त 2022 में कंपनी हायर किये गए एक फ्रेशर ने बताया है कि, 'मैंने पिछले साल अगस्त में इंफोसिस ज्वाइन की थी। मेरी टीम के 150 लोगों में से केवल 60 ही एफए की परीक्षा पास कर पाए हैं। बाकी हम सब लोगों को दो हफ्ते पहले निकाल दिया गया था।'
कुछ महीनों में की छंटनी :
कंपनी में यह टेस्ट कई बार किए हैं। इनमें से दो हफ्ते पहले हुए एफए टेस्ट में फैल होने के बाद 208 फ्रेशर्स को निकाला था। इसके अलावा कंपनी पिछले कुछ महीनों से अब तक लगभग 600 फ्रेशर्स को सिर्फ फेल होने के कारण कंपनी से बाहर निकाल चुकी है। हालांकि, कंपनी ने निकाले गए कर्मचारियों की सही संख्या नहीं बताई गई है। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब कंपनी ने इंटरनल एसेसमेंट टेस्ट में फैल होने के चलते कमचारियों को निकाला गया है। इसके अलावा छंटनी की खबर ऐसे समय में आई है जब हाल ही में हायरिंग हुई थी और सैकड़ों फ्रेशर्स ऑफर लेटर मिलने के 8 महीने से अधिक समय से कंपनी में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।