महंगाई दर में दर्ज हुई मात्र 3 दिन में 5% तक की बढ़त
महंगाई दर में दर्ज हुई मात्र 3 दिन में 5% तक की बढ़तSocial Media

महंगाई दर में दर्ज हुई मात्र 3 दिन में 5% तक की बढ़त

साल खत्म होने को है लेकिन महंगाई पर अब तक कोई ब्रेक नहीं लगा है। इसी बीच महंगाई दर मात्र तीन दिन में 5% तक की बढ़त दर्ज हुई है। बता दें इस बात का अंदाजा सामने आए ताजा आंकड़ों से लगाया जा सकता है।
Published on

Inflation Rate : पिछले सालों की तरह ही यह साल भी कोरोना वायरस और रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग के चलते काफी बुरा साबित हो रहा है। क्योंकि, देश में महंगाई एक पल को भी घटने का नाम नहीं ले रही है।भारत में इस साल शुरुआत के महीनों से ही महंगाई इस कदर बढ़ी है कि अब यह हाल है कि, खाने-पीने की शायद ही कोई वस्तु बची हो जिसकी कीमत न बढ़ी हो।साल खत्म होने को है लेकिन महंगाई पर अब तक कोई ब्रेक नहीं लगा है। इसी बीच महंगाई दर मात्र तीन दिन में 5% तक की बढ़त दर्ज हुई है। बता दें इस बात का अंदाजा सामने आए ताजा आंकड़ों से लगाया जा सकता है।

खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतें बढ़ी :

भारतवासियों के लिए यह साल काफी महंगाई भरा साबित हुआ है। क्योंकि, सालभर में पेट्रोल -डीजल से लेकर सभी तरह के ईंधन और खाने के तेल और दूध से लेकर लगभग सभी खाद्य पदार्थ की कीमतों में बढ़त दर्ज हुई है। ऐसे हालातों में लग रहा है बचे दो महीने भी महंगाई के बीच ही काटने पड़ेंगे। क्योंकि, खुदरा महंगाई की दर में काफी बढ़त दर्ज हुई है और बीते तीन दिन में खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों में 5% तक की बढ़त दर्ज हुई हैं। हालांकि, अक्टूबर में महंगाई दर 7% के नीचे पहुंच गई थी, लेकिन अब उपभोक्ता मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार, इन तीन दिनों में कुछ सामानों को छोड़कर बाकी सभी सामान की कीमतें बढ़ी हैं। इस प्रकार अगर लिस्ट देखे तो, बुधवार को

  • चावल की कीमत 37.96 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई, जो 20 नवंबर को 38.29 रुपये पर थी।
    गेहूं की कीमत बढ़कर 31.61 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई, जो पहले 30.87 रुपये पर थी।

  • चना दाल की कीमत 71.78 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 74.21 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।

  • अरहर दाल का भाव 111.75 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 113.16 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है।

  • उड़द दाल की कीमत 106.72 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 109.17 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।

  • मसूर दाल की कीमत 94.23 रुपये प्रति किलो से 96.31 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।

  • मूंग दाल की कीमत 102 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 104 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।

  • वनस्पति तेल की कीमत 139.57 से बढ़कर 146.14 रुपये पर पहुंच गई है।

  • सूरजमुखी तेल की कीमत 168.74 से बढ़कर 171.16 रुपये पर पहुंच गई है।

  • आलू की कीमत 27.36 से बढ़कर 28.40 रुपये पर पहुंच गई है।

  • प्याज की कीमत 29.45 से बढ़कर 30.47 रुपये पर पहुंच गई है।

  • टमाटर की कीमत 33.12 से बढ़कर 35.20 रुपये पर पहुंच गई है।     

  • सोया तेल की कीमत 155.17 से बढ़कर 155.62 रुपये लीटर हो गई है।

  • पाम तेल की कीमत 117.55 से बढ़कर 118.39 रुपये लीटर हो गया है।

  • दूध की कीमत 53.86 रुपये से बढ़कर 55.18 रुपये लीटर हो गई है।

  • मूंगफली तेल की कीमत 188.51 से बढ़कर 190.86 रुपये लीटर हो गई है।

खाद्य सचिव का कहना :

सरकार की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, 'गेहूं की कीमतों पर उसकी नजर है। अगर खुदरा बाजार में इसके दाम में असामान्य तेजी आती है तो उस पर अंकुश के लिए कदम उठाए जाएंगे।' वहीँ, खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने कहा, 'चावल की कीमतें स्थिर हैं। मई में गेहूं पर प्रतिबंध लगाने के बाद गेहूं की खुदरा कीमतें 7% बढ़ी हैं। यह एमएसपी में वृद्धि की तुलना में 4-5% है। चायपत्ती और सरसों तेल के दाम घटे हैं।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com