Infinity Forum-2.0
Infinity Forum-2.0Raj Express

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आज 'इन्फिनिटी फोरम - 2.0' को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में आयोजित फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी इवेंट 'इन्फिनिटी फोरम-2.0' को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे।
Published on

हाईलाइट्स

  • इवेंट में वैश्विक समस्यायों व इनोवेटिव टेक्नोलॉजी ​​​​​​पर होगी चर्चा

  • हाइब्रिड मोड में होगा आयोजन, वर्चुअली जुड़ेंगे विदेशी प्रतिभागी।

  • यह इवेंट 'वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024' के पहले हो रहा है।

राज एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में आयोजित फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी इवेंट 'इन्फिनिटी फोरम-2.0' को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर अथॉरिटी (आईएफएससीए) और गिफ्ट (गिफ्ट) सिटी भारत सरकार के साथ मिलकर आयोजित कर रहे हैं। इस इवेंट में दुनियाभर के प्रगतिशील विचारक गंभीर समस्याओं और इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज ​​​​​​पर चर्चा करेंगे।

बता दें कि ग्लोबल फिनटेक का यह इवेंट पहली बार दिसंबर 2021 में आयोजित किया गया था। जिसमें 80 देशों के 95,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था। जबकि 100 से ज्यादा एग्जिबिटर्स वर्चुअली कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस इवेंट में दुनियाभर के प्रगतिशील विचारों, गंभीर समस्याओं और इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज ​​​​​​पर चर्चा की जाएगी। प्रतिभागी इनोवेटिव टेक्नालाजी सामाधान और उससे पैदा होने वाले अवसरों पर बात करेंगे।

इस साल इस कार्यक्रम की थीम गिफ्ट-आईएफएससी रखी गई है। इस आयोजन का उद्देश्य गिफ्ट आईएफएससी को लॉन्गिविटी फाइनेंस हब बनाना है। यह कार्यक्रम हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट का आयोजन 'वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024' के पहले किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विदेश से शामिल होने वाले प्रतिभागी वर्चुअली हिस्सा लेंगे।

इस कार्यक्रम को गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और अश्विनी वैष्णव के अलावा वित्त मंत्रालय के सचिव अजय सेठ, गिफ्ट कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन तपन रॉय, केवी कामत और उदय कोटक जैसे लोग संबोधित करेंगे। इसके साथ ही बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, आदित्य बिरला सन लाइफ, मॉर्गन स्टेनली (इंडिया), बैंक ऑफ अमेरिका, पेटीएम, जिरोधा के प्रतिनिधि समेत 20 देशों के लोग इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com