इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डाSocial Media

दुनिया के 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में नौवें स्थान पर आया इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, हवाई अड्डे पर इस दौरान 5.94 करोड़ से ज्यादा यात्रियों का आवागमन हुआ।
Published on

राज एक्सप्रेस। राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीएआई) 2022 में दुनिया के 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में नौवें स्थान पर आया है। एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, हवाई अड्डे पर इस दौरान 5.94 करोड़ से ज्यादा यात्रियों का आवागमन हुआ। एसीआई ने कहा कि 2022 में दुनिया के 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (9.37 करोड़ यात्रियों के साथ) शीर्ष पर रहा है। 7.34 करोड़ यात्रियों के साथ डलास फोर्ट वर्थ एयरपोर्ट दूसरे स्थान पर रहा। 6.93 करोड़ यात्रियों के साथ डेनवर एयरपोर्ट और 6.83 करोड़ यात्री वाला शिकॉगो ओ'हरे एयरपोर्ट संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहा।

शीर्ष पर रहा अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

एसीआई ने बुधवार को जारी बयान में बताया व्यस्त हवाई अड्डों में पांचवें स्थान पर दुबई एयरपोर्ट (6.61 करोड़ यात्री, +127 प्रतिशत), सातवें स्थान पर इस्ताम्बुल एयरपोर्ट (6.43 करोड़ यात्री, +73.8 प्रतिशत), आठवें स्थान पर लंदन स्थित हीथ्रो एयरपोर्ट, नौवें स्थान पर दिल्ली स्थित आईजीआई एयरपोर्ट और 10वें स्थान पर पेरिस चार्ल्स डे गौले एयरपोर्ट रहे। आईजीएआई की परिचालक दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डा शीर्ष 10 व्यस्त हवाई अड्डों में स्थान बनाने वाला दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया का एकमात्र हवाई अड्डा है। दिल्ली हवाई अड्डे ने 2019 में 17वीं और 2021 की 13वीं रैंकिंग से सुधार किया है। एसीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली हवाई अड्डे पर 2022 में 5.94 करोड़ से ज्यादा यात्रियों का आवागमन हुआ।

भारत में तेजी से बढ़ी हवाई यात्रियों की संख्या

प्रारंभिक आंकड़े बताते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय यात्रा की बहाली के साथ, 2022 वैश्विक यात्री यातायात 7 बिलियन के करीब पहुंच गया, जो 2021 से 53.5 फीसदी की वृद्धि या 2019 के परिणामों से 73.8 फीसदी वसूली का प्रतिनिधित्व करता है। हवाई अड्डे की रैंकिंग पर बात करते हुए, एसीआई वर्ल्ड के महानिदेशक लुइस फेलिप डी ओलिवेरा ने कहा, यात्री यातायात के लिए नए शीर्ष 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डे में दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का शामिल होना गौरव की बात है। यह एक उत्साहपूर्ण खबर है कि भारत में विमानन उद्योग नित नई ऊचाई को छू रहा है। हाल के दिनों में कारोबारी गतिविधियां बढ़ने से हवाई यात्रा में भारतीय यात्रियों की दिलचस्पी बढी है। उन्होंने कहा यात्रियों को बेहतर, सुरक्षित, कुशल और टिकाऊ हवाई परिवहन पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करने के लिए हवाई अड्डों के निरंतर विकास के बिना बेहतर यात्रा अनुभव असंभव है।

जीएमआर कंपनी संचालित करती है दिल्ली हवाई अड्डा

उन्होंने कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे को सभी कसौटी पर कसते हुए एशिया-प्रशांत क्षेत्र में लगातार पांचवें वर्ष 40 एमपीपीए से अधिक की उच्चतम श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे के रूप में भी घोषित किया गया है। दिल्ली हवाई अड्डा जीएमआर कंपनी के अधीन संचालित होता है। जीएमआर ग्रुप हवाईअड्डों के डिजाइन, निर्माण और संचालन में अद्वितीय विशेषज्ञता के साथ एक अग्रणी वैश्विक बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रुप है। ऊर्जा, परिवहन और शहरी बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में भी इसकी महत्वपूर्ण उपस्थिति है। जीएमआर एयरपोर्ट एशिया में सबसे बड़ा निजी हवाईअड्डा परिचालक है और दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा हवाईअड्डा है, जिसकी सालाना 189 मिलियन से अधिक यात्रियों को संभालने की क्षमता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com