Indigo ने इस बार एयरपोर्ट पर छोड़े 37 यात्रियों के बैग
Indigo ने इस बार एयरपोर्ट पर छोड़े 37 यात्रियों के बैगSocial Media

Indigo ने इस बार एयरपोर्ट पर छोड़े 37 यात्रियों के बैग

Indigo से अब एक और मामला सामने आया है। इस मामले के तहत Indigo की फ्लाइट 37 यात्रियों के बैग एयरपोर्ट पर ही छोड़ कर चली गई। हालांकि, बाद में कंपनी ने अपनी गलती मानते हुए उचित कदम उठाए।
Published on

राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ समय से एयरलाइन्स कंपनियों से जुड़ी शिकायतें लगातार सामने आ रही है। ये सभी शिकायतें कुछ गिनी चुनी एयरलाइन कंपनी से ही सामने आ रही है। इनमें से कई शिकायतें Indigo एयरलाइन से जुड़ी है। हाल ही में Indigo एयरलाइन की एक गलती से यात्री अपने गंतव्य से कहीं और ही पहुंच गया था। वहीं, अब Indigo से अब एक और मामला सामने आया है। इस मामले के तहत Indigo की फ्लाइट 37 यात्रियों के बैग एयरपोर्ट पर ही छोड़ कर चली गई। हालांकि, बाद में कंपनी ने अपनी गलती मानते हुए उचित कदम उठा लिये थे।

क्या है मामला ?

दरअसल, हाल ही में एक मामला Go First से सामने आया था, तब एयरलाइन के विमान ने 55 यात्रियों को छोड़कर उड़ान भर ली थी। वहीँ, अब Indigo एयरलाइन ने अनजाने में 37 यात्रियों के बैग एयरपोर्ट पर ही छोड़ दिए। इस मामले में एयरलाइन ने जानकारी दी है कि, 'अनजाने में हैदराबाद से विशाखापत्तनम के लिए उड़ान भरने वाले यात्रियों के 37 बैग पीछे छूट गए। हम यह सुनिश्चित करते हैं कि, सभी बैग विशाखापत्तनम में यात्रियों के पते पर सुरक्षित रूप से पहुंचाए जाएं और यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है। हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि, हैदराबाद से विशाखापत्तनम जाने वाली उड़ान संख्या 6ई 409 में अनजाने में 37 बैग छूट गए थे।'

Indigo ने प्रकट किया खेद :

बताते चलें, Indigo एयरलाइन द्वारा यात्रियों के बैग एयरपोर्ट पर छोड़ने का यह मामला हैदराबाद से सामने आया है, यह फ्लाइट विशाखापत्तनम जा रही थी। हालांकि, कंपनी को इस बात की जानकारी लगने पर Indigo ने खेद प्रकट करते हुए यात्रियों के बैग उन तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया है। Indigo ने कहा कि, 'यात्रियों के बैग सुरक्षित रूप से उन तक पहुंचाए जाएंगे। ग्राहकों के पते पर ये बैग पहुंचाए जाएंगे।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com