Indigo के कर्मचारी ने सिंगर 'मैथिली ठाकुर' के साथ किया दुर्व्यहार
Indigo के कर्मचारी ने सिंगर 'मैथिली ठाकुर' के साथ किया दुर्व्यहारSocial Media

Indigo के कर्मचारी ने सिंगर 'मैथिली ठाकुर' के साथ किया दुर्व्यहार, ट्वीट कर की शिकायत

अब Indigo के खिलाफ एक और शिकायत सामने आई है कि, Indigo के कर्मचारी ने फेमस सिंगर मैथिली ठाकुर के साथ दुर्व्यहार किया है। इस बारे में शिकायत उन्होंने खुद ट्वीटर अकाउंट द्वारा की है।
Published on

राज एक्सप्रेस। पिछले कुछ समय से एयरलाइन्स कंपनियों से जुड़ी शिकायतें लगातार सामने आ रही है। ये सभी शिकायतें कुछ गिनी चुनी एयरलाइन कंपनी से ही सामने आ रही है। कभी फ्लाइट के ख़राब हो जाने की, कभी इमर्जेंसी लैंडिंग की तो कभी फ्लाइट से यात्री पर पानी टपकने की। जिन एयरलाइन से जुड़ी शिकायतें सामने आ रही है। उनमें Indigo एयरलाइन का नाम भी शामिल है। वहीं, अब Indigo के खिलाफ एक और शिकायत सामने आई है कि, Indigo के कर्मचारी ने फेमस सिंगर 'मैथिली ठाकुर' के साथ दुर्व्यहार किया है। इस बारे में शिकायत उन्होंने खुद अपने ट्वीटर अकाउंट द्वारा की है।

सिंगर 'मैथिली ठाकुर' के साथ हुआ दुर्व्यहार :

दरअसल, पिछले दिनों कई एयरलाइन से अलग-अलग तरह की शिकायत सामने आने के बाद अब देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी Indigo के कर्मचारी ने फेमस सिंगर 'मैथिली ठाकुर' के साथ दुर्व्यहार किया है। खबरों की मानें तो, सिंगर 'मैथिली ठाकुर' के साथ यह दुर्व्यहार दिल्ली एयरपोर्ट पर किया गया। वह जैसे ही दिल्ली से पटना पहुंची, उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से अपने साथ हुए वाक्या को साझा किया। मैथिली ठाकुर ने बताया कि, वह इस मामले की शिकायत DGCA से भी करेंगी।

क्या है मामला ?

बताते चलें, सिंगर 'मैथिली ठाकुर' जब पटना जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची, तब वहां, लगेज को लेकर Indigo के कर्मचारी ने उनके साथ गलत व्यवहार किया। मैथिली ने अपने ट्वीटर अकाउंट द्वारा ट्वीट कर जीएस तेजेंद्र सिंह के बारे में Indigo और DGCAIndia को टैग करते हुए ट्वीट में लिखा कि, 'दिन की शुरुआत सबसे खराब अनुभव के साथ 6E-2022 के साथ पटना की यात्रा करके हुई। जीएस तेजेंद्र सिंह ने बहुत अशिष्ट व्यवहार किया जिसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। आज के व्यवहार ने निश्चित रूप से मुझे दुविधा में डाल दिया है कि क्या मुझे फिर से इसी एयरलाइन से यात्रा करनी चाहिए?'

मैथिली ने बताया :

बताते चलें, 'मैथिली ठाकुर 'सुबह-सुबह वे एक प्राइवेट प्रोग्राम का हिस्सा बनने दिल्ली से पटना जाने के लिए जब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। तब इंडिगो के कर्मचारी तेजेंद्र सिंह ने उनके साथ दुर्व्यहार किया। वह एक म्यूजिकल कार्यक्रम में जा रही थी, इसलिए उनके साथ लगेज भी था। उनके लगेज में कपड़े और इंस्ट्रूमेंट्स थे। जिन्हें देखते ही कर्मचारी ने उन्हें एयरपोर्ट पर रोक दिया। जबकि वहीं दूसरी तरफ इस दौरान कई लोग उनके साथ सेल्फी ले रहे थे। वहां, मौजूद लोगों ने कर्मचारी को कहा भी कि, 'ये सेलिब्रेटी हैं, इन्हें जाने दीजिए, लेकिन कर्मचारी ने एक नहीं सुनी और कहा कि सेलिब्रेटी हैं तो क्या हुआ? मैथिली का कहना है कि, 'कमर्चारी का तरीका गलत था और उन्हें आधे घंटे तक लगेज के वजन को लेकर खड़े रहना पड़ा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com