राज एक्सप्रेस। आज ज्यादा से ज्यादा लोगों सहित आपके फोन में जब भी किसी अंजान नंबर से फोन आता है, तो आप उस नंबर से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पॉप्युलर ऐप 'Truecaller' ऐप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यदि आपको पता चले कि, यह ऐप आपके फ़ोन का डाटा लीक कर रही है और यह आपके लिए सुरक्षित नहीं है। तो, आपको हैरानी होगी, लेकिन यह सच है। Truecaller ऐप के जरिये भारत के 4.75 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक होने की खबर सामने आई है।
Truecaller ऐप के जरिए बिक रहा डाटा :
जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि, भारत के 4.75 करोड़ यूजर्स का डाटा Truecaller ऐप के जरिये मात्र 75,000 रुपये में बिक रहा है। इस बारे में Cyble की एक रिपोर्ट द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि, साइबर क्रिमिनल्स ने भारतीय यूजर्स का Truecaller डाटा 75,000 रुपये में सेल पर रखा है। आपको यह जान कर और भी हैरानी होगी जिस डाटा को सेल के लिए रखा गया है, यह पूरा डेटा 2019 का है। उस डाटा में भारतीय यूजर्स का फोन नंबर, जेंडर, शहर, मोबाइल नेटवर्क और फेसबुक आईडी जैसी कई जानकारियां शामिल हैं।
Cyble का कहना :
Cyble का कहना है कि, 'कंपनी के रिसर्चर्स इस बारे जानकारी जुटाने में लगे हुए है और वह इस एनालिसिस पर आगे भी काम कर रहे हैं। उनके अनुसार, लीक हुए डाटा इस्तेमाल से यूजर्स पर असर पड़ सकता है। इन यूजर्स को स्कैम्स का शिकार बनाया जा सकता है। साथ ही इस डाटा की मदद से पहचान चुरा कर गलत काम भी किये जा सकते है।' हालांकि, इस बारे में सवाल किए जाने पर ट्रूकॉलर स्पोक्सपर्सन ने डेटाबेस में किसी भी तरह का लीक होने से पूरी तरह इनकार किया और कहा कि यूजर्स का डेटा पूरी तरह सेफ है।'
प्रवक्ता का कहना :
बताते चलें इस बारे में Truecaller के प्रवक्ता का कहना है कि, "ऐसा कोई अपराध Truecaller के जरिये नहीं हो रहा है। उन्होंने साफ़ तौर पर डाटा ब्रीच की खबर को नकार दिया है। उन्होंने आगे कहा कि, साइबर क्रिमिनल्स बस Truecaller का नाम इस्तेमाल करके भारतीय यूजर्स का डाटा बेच रहे हैं। जिससे यह डाटा सही लगे और Truecaller का इस्तेमाल कर रहे सभी यूजर्स का डाटा सेफ और सुरक्षित है।"
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।