वैश्विक शेयर बाजारों से अनुकूल संकेतों के बीच तेजी में खुला भारतीय शेयर बाजार

Stock Market Today : अच्छे वैश्विक संकेतों के बीच आज तेजी में खुला भारतीय शेयर बाजार। बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं।
आज मंगलवार को तेजी में खुला भारतीय शेयर बाजार
आज मंगलवार को तेजी में खुला भारतीय शेयर बाजार Raj Express
Published on
Updated on
3 min read

हाईलाइट्स

  • ग्रीन जोन मे्ं ट्रेड कर रहे बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी

  • एशियाई बाजारों में आज के दिन तेजी देखने को मिल रही

  • जबकि अमेरिकी बाजार कल सोमवार को सपाट बंद हुए थे

राज एक्रसप्रेस। अच्छे वैश्विक संकेतों के बीच आज तेजी में खुला भारतीय शेयर बाजार। एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि अमेरिकी बाजार कल सपाट बंद हुए थे। भारतीय शेयर बाजार ने आज तेजी में शुरुआत की है। सेंसेक्स आज सुबह 9.15 बजे 75,124.28 अंक पर बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स इस समय 9.39 बजे 207.92 अंक की तेजी के साथ 74,950.42 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। एनएसई बेंचमार्क निफ्टी आज सुबह 22,765.10 अंक पर खुला। यह बेंचमार्क इंडेक्स इस समय 50.80 अंक की तेजी के साथ 22,717.10 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

एनएसई पर इस समय इन्फोसिस, एलटीआईएम, अपोलो हास्पिटल्स, एचसीएलटेक और टेक महिंद्रा के शेयर टॉप गेनर हैं, जबकि आईशर मोटर्स, डिविसलैब, जेएसडब्ल्यूकस्टील, रिलायंस और कोटक बैंक आज के टॉप लूजर रहै हैं। उधर अमेरिकी बाजार की बात करें तो महंगाई के आंकड़ों से पहले अमेरिकी बाजार कल सपाट बंद हुए थे। इस बीच अमेरिकी बैंक वेल्स फ़ार्गो ने साल के अंत में एसएंडपी 500 का लक्ष्य 4625 से बढ़ाकर 5535 कर दिया है। अमेरिकी महंगाई और पहली तिमाही की कमाई के मौसम से पहले सप्ताह की शुरुआत धीमी रही है।

उधर 10 वर्ष की यूएस बॉन्ड यील्ड नवंबर के बाद के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। बॉन्ड यील्ड में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। उधर सोना 2358 डॉलर पर हाई बनाता दिख रहा है। मध्यपूर्व में संघर्ष थमता नहीं दिखाई दे रहा है, जिसकी वजह से कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। आज के दिन एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी 65 अंकों की बढ़त के साथ 22,841.50 पर नजर आ रहा है। वहीं, निक्केई 202.36 अंक यानी करीब 0.51 फीसदी तेजी के साथ 39,551.67 के आसपास है।

स्ट्रेट टाइम्स की चाल तेज है। यह 26.88 अंक यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि, ताइवान का बाजार 241.95 अंक यानी 1.19 फीसदी की तेजी के साथ 20,656.57 के स्तर पर नजर आ रहा है। जबकि हांगकांग का हैंग सेंग 155 अंक यानी 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 16,887.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि कोस्पी में 0.11 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। शंघाई कम्पोजिट भी 8.66 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 3,037.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 8 अप्रैल को बढ़कर 1.29 हो गया जो पिछले सत्र में 1.03 था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है। उधर, विदेशी निवेशकों ने 8 अप्रैल को भारतीय बाजारों में 684.68 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,470.54 करोड़ रुपए की खरीदारी की। एनएसई ने बंधन बैंक, सेल और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को 9 अप्रैल के लिए एफएंडओ प्रतिबंध सूची में बरकरार रखा है। हालांकि, हिंदुस्तान कॉपर को इस सूची से हटा दिया गया है। बताते चलें कि एफएंडओ सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com