US डॉलर के मुकाबले दो पैसे कमजोर होकर अब तक के सबसे निचले स्तर पर आया भारतीय रुपया
हाईलाइट्स
मुद्रा बाजार में आज की ट्रेडिंग में डॉलर के मुकाबले 83.33 पर खुला रुपया ।
शुरुआती कारोबार में ही यह 83.36 के निचले स्तर पर जा पहुंचा।
राज एक्सप्रेस। शेयर मार्केट में आई गिरावट ने भारतीय करेंसी को भी प्रभावित किया है। शुक्रवार सुबह के कारोबारी सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे कमजोर होकर 83.36 के अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज की ट्रेडिंग में डॉलर के मुकाबले 83.33 पर खुला रुपया ।
शुरुआती कारोबार में ही यह 83.36 के निचले स्तर पर जा पहुंचा, जो 2 पैसे की गिरावट दिखाता है। इससे पहले गुरुवार के दिन अमेरिकी मुद्रा डालर के मुकाबले रुपया 83.34 पर बंद हुआ। इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.79 पर रहा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।