रेलवे ने कोरोना से चल रही जंग में लड़ने के लिए उठाया अहम् कदम

भारतीय रेलवे ने भी कोरोना से चल रही जंग में लड़ने के लिए पहल की है। इसी के चलते भारतीय रेलवे ने एक अहम् कदम उठाया है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने आइसोलेशन कोच तैयार किये हैं।
रेलवे ने कोरोना से चल रही जंग में लड़ने के लिए उठाया अहम् कदम
रेलवे ने कोरोना से चल रही जंग में लड़ने के लिए उठाया अहम् कदमKavita Singh Rarthore -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए हर क्षेत्र में कहीं ना कहीं कोई न कोई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के चलते देश के प्रधानमंत्री ने देश की जनता को आइसोलेट करने के लिए देश में 21 दिन के लिए लॉक डाउन घोषित कर दिया है। वहीं अब भारतीय रेलवे ने भी कोरोना से चल रही जंग में लड़ने के लिए पहल की है। इसी के चलते भारतीय रेलवे ने एक अहम् कदम उठाया है।

भारतीय रेलवे द्वारा उठाया गया कदम :

दरअसल, भारतीय रेलवे ने कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरी ट्रेन में 2 आइसोलेशन कोच तैयार किये हैं। इन कोच में नर्स व मरीज़ों के लिए रेलवे द्वारा अलग-अलग कैबिन बनाये गए हैं। आपको बता दें कि, इस कोच को तैयार करने के लिए एक तरफ की मिडिल बर्थ और रोगी की बर्थ के सामने वाली तीनों बर्थ के साथ ही सीढ़ियों को भी हटा दिया गया हैं। फ़िलहाल ऐसे 2 कोच तैयार किये गए है लेकिन, रेलवे ने इस तरह के 10 कोच हर ज़ोन में हर हफ्ते तैयार करने की योजना बनाई है।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया :

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया, 'रेलवे द्वारा गैर-वातानुकूलित ट्रेन के डिब्बों में बदलाव करके कोरोनो वायरस रोगियों के इलाज के लिए ये आइसोलेशन वार्ड का प्रोटोटाइप तैयार किया है। आने वाले कुछ हफ्तों में प्रत्येक रेलवे ज़ोन हर हफ्ते 10 डिब्बों के साथ एक रैक का निर्माण करेगा। फिर हम इन्‍हें ग्रामीण इलाकों या जिन भी क्षेत्रों को कोचों की जरूरत होगी, वहां उपलब्‍ध कराएंगे।'

कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे :

गौरतलब है, चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस से इटली, अमेरिका, कोरिया और भारत समेत कई देशों में रहने वाले लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। लाखों की संख्या में लोग इसकी चपेट में आ चुके है। साथ ही हजारों की मौत भी हो गई। इसके अलावा कोरोना के मामले अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ट्रेन सेवाएं 14 अप्रैल तक रद्द हैं। इस, समय का उपयोग भारतीय रेलवे ने ट्रेन के कोच को आइसोलेशन वार्ड में बदलने में किया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com