राज एक्सप्रेस। यदि आप कहीं ट्रेन से यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो जरा ध्यान रखिए यह खबर हो सकती है आपके काम की। क्योंकि, देशभर में आज 08 जनवरी 2022 को 350 से भी ज्यादा ट्रेनें रद्द की गई हैं। साथ ही रेलवे ने कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया है। भारतीय रेलवे द्वारा हर दिन की तरह ही आज यानी 08 जनवरी 2022 की भी कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी है। जबकि कुछ ट्रेनों के रूट्स में बदलाव किया गया है। इसकी जानकारी भी दे दी गई है।
350 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल :
दरअसल, पिछले साल से अब तक ट्रेन की सेवाएं कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी और किसान आंदोलन के चलते कई बार बंद की जा चुकी हैं। हालांकि, इस बार इन ट्रेनों की सेवाओं को बंद करने का कारण न तो कोरोना है और न ही कोई आंदोलन। जबकि देश में कोरोना ने एक बार फिर तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है। इसी बीच मौसम भी लगातार अलग-अलग राज्यों में करवट ले रहा है। कही बारिश तो कही बहुत तेज ठण्ड का माहौल है। इसी बीच भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने आज (शनिवार) को कुल 390 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द करने का ऐलान किया है। साथ ही कुछ ट्रेन के रूटस में बदलाव भी कर दिया गया है। यदि आप में अगर आप आज कहीं जाने का मन बना रहे है तो देख लें इस लिस्ट में आपके द्वारा यात्रा करने वाली ट्रेन का नाम तो नहीं हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर दी जानकारी :
रेलवे द्वारा इस बारे में जानकारीदेते हुए नई लिस्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर सुबह करीब 11 बजे तक के अपडेट्स कर दी हैं। रेलवे ने बताया है कि, रेलवे ने यह 390 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है जबकि, 20 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है। जिसमें दिल्ली, यूपी, बिहार समेत विभिन्न राज्यों की ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा 13 ट्रेनों के रूट डायवर्ट (Diverted Trains) किए गए हैं। जबकि कुछ ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है।
कैसे जानें पूरी लिस्ट :
बताते चलें, रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनों की पूरी लिस्ट चेक करने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट करें। साथ ही NTES मोबाइल ऐप के जरिए भी ट्रेनों के कैंसिल, रूट डायवर्ट और रिशेड्यूलिंग की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।