Twitter Hacking Case: हाल ही में अमेरिका से कई दिग्गज हस्तियों जैसे बिजनेसमैन और नेताओं साथी 130 लोगों के ट्विटर अकाउंट हैक होने की खबर सामने आई थी। इतना ही नहीं जिन हैकर्स के ट्विटर अकाउंट हैक किए गए थे, उन्होंने उनके अकाउंट से एक विशेष तरह के ट्वीट भी किए थे। वहीं, इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इसी मामले में भारत सरकार ने सख्ती दिखाते हुए Twitter से रिपोर्ट मांगी है।
युवा हैकर्स ने किए थे अकाउंट हैक :
दरअसल, हाल ही में 130 बड़ी नामी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक होने की खबर सामने आई थी। वहीं, अब इन अकाउंट को हैक करने वाले हैकर्स का पता चल गया है। बता दें, अमेरिका के एक अखबार के अनुसार, इस हैकिंग के पीछे चार युवा हैकर्स का हाथ था। इन चारों हैकर की जानकारी ऑनलाइन हैंडल्स की खरीद-फरोख्त करने वाली ऑनलाइन कम्युनिटी OGusers.com द्वारा प्राप्त हो सकी।
OGusers.com के जरिए इन चारों ने ट्विटर का एक बेहद अहम टूल प्रपात कर उसके इस्तेमाल से यह इतनी बड़ी हैकिंग की थी। हालांकि, FBI और ट्विटर द्वारा इस बारे में अब तक कोई फॉर्मल इन्फॉर्मेशन नहीं दी है।
भारत ने दिखाई सख्ती :
भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी सीईआरटी-इन (CERT-IN) द्वारा हाल ही में सामने आई हस्तियों के ट्वीटर अकॉउंट हैक होने की घटना के बाद भारत सरकार की सहमति से Twitter कंपनी के लिए एक नोटिस जारी किया है। खबरों की मानें तो, CERT-IN ने ट्विटर से इन हैक हुए सभी अकाउंट की लिस्ट और इस हैकिंग से प्रभावित हुए भारतीय उपयोक्ताओं की संख्या की पूरी जानकारी माँगी है। साथ ही हैकिंग से प्रभावित हुई हर प्रकार की जानकारी से जुड़ी जानकारी भी ट्विटर को देने को कहा हैं।
CERT-IN एजेंसी की अन्य मांगे :
भारत की CERT-IN एजेंसी द्वारा ट्विटर से भारतीय उपयोक्ताओं के प्रभावित डाटा से जुड़ी जानकारी भी मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा इन हैकर्स ने प्रभावित भारतीय उपयोक्ताओं के प्रोफाइल में मोजोद कंकरी का दुरूपयोग तो नहीं किया है। इसकी जानकारी और इन हैकर्स ने इस हैकिंग को कैसे अंजाम दिया इसकी भी पूरी जानकारी ट्विटर से मांगी है। एजेंसी ट्विटर द्वारा हैकिंग के प्रभाव को कम करने को लेकर उठाए गए सुधारात्मक कदमों का भी विवरण मांगा है। हालांकि कि अभी तक ट्विटर की इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।