भारत की पहली कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू

भारत की पहली कोरोना वैक्सीन 'Covaxin' का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है। इस बारे में जानकारी स्वयं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शनिवार को ट़्वीट कर दी है।
Indian First Corona Vaccine Human Trial Started
Indian First Corona Vaccine Human Trial Started Social Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। भारत से हाल में कोरोना की वैक्सीन 'Covaxin' तैयार करने की खबर सामने आई थी, वहीँ अब इस कोरोना की वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक भारत की पहली कोरोना वैक्सीन 'Covaxin' के पहले ट्रायल में 375 लोगों को शामिल किया गया है। बता दें, भारत बायोटेक की इस वैक्सीन का पहला ह्यूमन ट्रायल की प्रक्रिया 15 जुलाई को शुरू की गई थी। इस बारे में जानकारी स्वयं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शनिवार को ट़्वीट कर दी है।

बड़े हॉस्पिटल्स में होगा ट्रायल :

बताते चलें कि, भारत द्वारा निर्मित पहली कोरोना की वैक्सीन के यह ह्यूमन ट्रायल्स देश के 14 बड़े हॉस्पिटल्स में कराए जा रहे हैं। खबरों के अनुसार, पहले ट्रायल के तहत 375 लोगों को ट्रायल के लिए वैक्सीन दी गई थी वहीँ अब अन्य लोगों पर भी ट्रायल किया जाएगा। इनमें से कुछ-कुछ लोगों को सामान्य इलाज दिया जाएगा और बाकि दो वॉलंटियर्स में एक को वैक्सीन। इसके बाद 24 घंटे लगातार इन पर नजर रखी जाएगी। साथ ही ट्रायल शुरू होने के 10 दिन के अंदर वैक्सीन का सेफ्टी लेवल चेक किया जाएगा। इससे समझ आ सकेगा की यह वैक्सीन कितनी प्रभावी है। बता दें, इस वैक्सीन के पूरे ट्रायल में कुल 90 दिन का समय लगेगा। इस दौरान कोरोना की वैक्सीन कई टेस्ट किये जाएंगे।

आंकड़ों को भेजा जाएगा DCOI के पास :

देश में शुरू हो चुके इस कोरोना वैक्सीन के पहले ह्यूमन ट्रायल के 30 दिन में पूरा होने के बाद इस ट्रायल के बाद सामने आए आंकड़ों को ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया (DCOI) के पास भेज दिया जाएगा। इसके बाद यह टेस्ट अपने अगले चरण में पहुंच जाएगा। हालांकि, यह वैक्सीन पहले चरण के ट्रायल में पास होती है तो इसे अगले चरण के ट्रायल की मंजूरी मिल जाएगी। देखा जाए तो इस वैक्सीन के पहले और दूसरे चरण के ट्रायल में कुल 90 दिन लगेंगे। इसलिए इसकी फ़ाइनल रोपर्ट से जुड़ी जानकारी का खुलासा 90 हो सकेगा।

इन अस्पतालों में शुरू हुआ ट्रायल :

बता दें, वैक्सीन का ट्रायल के लिए देश के बड़े 14 हॉस्पिटल्स को एम्स हॉस्पिटल द्वारा चुना गया है। इनमें एम्स-दिल्ली, एम्स पटना, किंग जॉर्ज हॉस्पिटल-विशाखापटनम, पीजीआई-रोहतक, जीवन रेखा हॉस्पिटल-बेलगम, गिलुरकर मल्टीस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल-नागपुर, राना हॉस्पिटल-गोरखपुर, एसआरएम हॉस्पिटल-चेन्नई, निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज-हैदराबाद, कलिंगा हॉस्पिटल-भुवनेश्वर, प्रखर हॉस्पिटल-कानपुर और गोवा का एक हॉस्पिटल भी शामिल है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया :

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी शनिवार को ट़्वीट करके बताया कि,

स्वदेशी कोरोना #Vaccine का #humantrials शुरू! #COVID19 के खिलाफ ज़ंग अब निर्णायक दौर में है।पिछले कई महीनों से कोरोना वैक्सीन के विकास के लिए जारी प्रयास के सकारात्मक संकेत मिलने लगे हैं। हम जल्द ही इस महामारी पर पूरी तरह जीत प्राप्त कर लेंगे।

डॉ हर्षवर्धन , केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

एम्स पटना में शुरू हुआ वैक्सीन का पहला ट्रायल :

भारत की पहली कोरोना वैक्सीन 'Covaxin' का पहला ह्यूमन ट्रायल सबसे पहले पटना एम्स से शुरु किया गया। खबरों के अनुसार देश में सबसे पहले वैक्सीन का डोज पटना के ही एक युवक को दिया गया। इस युवक की उम्र 30 साल है। टीम में के युवक पर वैक्सीन का ट्रायल किया है। उसे हाफ एमएल का डोज देने के बाद 4 घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया। 7 दिन बाद असर जानने के लिए दोबारा बुलाया गया है। उसे अगला डोज 14 दिन बाद दिया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com