राज एक्सप्रेस। काफी समय से नुकसान और विवादों में घिरे रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के मालिक अनिल अंबानी की मुश्किलें एक बार बढ़ती नजर आ रही है। हाल ही में प्राइवेट सेक्टर के Yes बैंक के मामले के चलते उन्हें अपने पुराने मुख्यालय में शिफ्ट होना पड़ा था। वहीं, अब उनसे जुड़ा इंडियन बैंक का एक और मामला सामने आया है।
इंडियन बैंक ने कंपनी के लोन एक्सपोजर को बताया फ्रॉड :
जहां, हाल ही में मुकेश अंबानी की कंपनी भारत की नंबर 1 कंपनी बन गई है। वहीं, छोटे भाई अनिल अंबानी की कंपनी पर एक और पहाड़ टूट गया है। क्योंकि, अब इंडियन बैंक द्वारा अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस के लोन एक्सपोजर को फ्रॉड बताते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करने का ऐलान किया है। बताते चलें, इंडियन बैंक ने अनिल अंबानी की कंपनी के खिलाफ यह कार्यवाही ऐसे समय में करने की घोषणा की, जब दिल्ली हाईकोर्ट ने बैंक कंसोर्टियम की तरफ से इस तरह के कदम उठाए जाने पर रोक लगा दी थी।
इंडियन बैंक की कार्रवाई :
खबरों के अनुसार, इंडियन बैंक ने अनिम अम्बानी की कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के लोन एक्सपोजर को फ्रॉड 29 अगस्त को बताया था। इतना ही नहीं इस मामले में बैंक ने सेंट्रल रिपॉजिटरी ऑफ इनफॉरमेशन ऑन लार्ज क्रेडिट्स को भी दे दी है। इंडियन बैंक द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर रिलायंस होम फाइनेंस पर कुल 1 लाख करोड़ रुपए का कर्ज बकाया है। बता दें, इस रकम में इंडियन बैंक का 120 करोड़ रुपए का लोन शामिल है। इंडियन बैंक ये यह कदम लीड बैंक पर रोक लगे होने के बाद भी उठाया है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने 14 अगस्त को लगाई थी रोक :
दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा 14 अगस्त 2020 को आदेश जारी किये गए थे कि, रिलायंस होम फाइनेंस को बैंक ऑफ बड़ौदा के नेतृत्व वाले बैंक कंसोर्टियम द्वारा लोन को फ्रॉड बताने पर रोक लगा दी थी। इस तरह की कई रोक कोर्ट द्वारा लगने पर भी बैंक ने होम फाइनेंस के लोन एक्सपोजर को फ्रॉड बताते हुए इस तरह की घोषणा कर दी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।