साल 2024 में भारतीय आटो सेक्टर ने दर्ज की 27 % की मजबूत वृद्धि दर : फाडा

फाडा के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2024 में आटो सेक्टर में खुदरा बिक्री से जुड़े आंकड़ों में सालाना आधार पर 27% की मजबूत वृद्धि देखने को मिली है।
Auto sector recorded a strong growth rate of 27%
आटो सेक्टर ने दर्ज की 27 % की मजबूत वृद्धि दर, फाडा के आंकड़ों ने किया खुलासा Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • आपूर्ति में सुधार व 125cc मॉडल्स की मांग बढ़ने से दोपहिया सेगमेंट में आई तेजी

  • 2W, 3W, PV, Trac और CV सेगमेंट में 33%, 9%, 16%, 1%, 2% की बढ़ोतरी

  • ईंधन मूल्य, पाजिटिव मानसून आउटलुक, फेस्टिव डिमांड ने वृद्धि ने योगदान दिया

राज एक्सप्रेस : फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने अप्रैल 2024 में वाहनों की खुदरा बिक्री से जुड़े आंकड़ों का खुलासा करते हुए बताया कि भारतीय आटो सेक्टर में सालाना आधार पर 27% की मजबूत वृद्धि देखने को मिली है। इस दौरान दोपहिया, तिपहिया, यात्री वाहन, ट्रैक्टर और वाणिज्यिक वाहन सेगमेंट में क्रमशः 33%, 9%, 16%, 1% और 2% की वृद्धि देखने को मिली है। मार्च और अप्रैल 2024 की तुलना पिछले वर्ष की समान अवधि से करने पर उद्योग जगत के लिए 14% सालाना वृद्धि की जानकारी मिली है।

आपूर्ति में सुधार और 125cc मॉडल ने दिया सहारा

फाडा ने कहा है कि भारतीय आटो सेक्टर में आपूर्ति में सुधार और 125cc मॉडल की बढ़ती मांग के कारण दोपहिया वाहन सेगमेंट में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखने को मिली है। एफएडीए के अध्यक्ष, मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि ईंधन की स्थिर कीमतों, अनुकूल मानसून परिदृश्य, त्योहारी मांग और शादी के मौसम से प्रेरित सकारात्मक रूझानों ने इस वृद्धि में योगदान दिया है। आपूर्ति में कुछ देरी के बावजूद, नए मॉडलों के लॉन्च ने भी इस सेक्टर के विकास में मदद दी है। यात्री वाहन श्रेणी में साल-दर-साल आधार पर दोहरे अंकों में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

व्यावसायिक वाहन सेगमेंट में 2% की मामूली वृद्धि

एफएडीए के अध्यक्ष, मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि यात्री वाहन सेगमेंट में दिखाई दे रही यह ग्रोथ बढ़ी हुई मॉडल्स की उपलब्धता और अनुकूल बाजार सेंटीमेंट की वजह से है। नवरात्रि और गुड़ी पड़वा जैसे त्योहारी सीजन के आसपास की गई खरीदारी ने इसमें बड़ा योगदान दिया है। मजबूत बुकिंग और ग्राहकों की पर्याप्त दिलचस्पी के बाद भी उच्च प्रतिस्पर्धा, अतिरिक्त आपूर्ति और छूट ने विकास की निरंतरता में बाधा पैदा कर दी है। इसके अतिरिक्त, कुछ पोर्टफोलियो में नए मॉडलों की कमी ने भी बाजार की ग्रोथ को प्रभावित किया है। FADA ने कहा कि व्यावसायिक वाहन सेगमेंट में सालाना आधार पर 2% की मामूली वृद्धि देखने को मिली है।

अनुकूल बाजार धारणा ने दिया बाजार को प्रोत्साहन

जबकि माह दर माह आधार पर 0.6% की गिरावट देखने को मिली है। जो विभिन्न बाजार स्थितियों का संकेत देता है। थोक और कॉर्पोरेट सौदों और स्कूल बस की मांग में सकारात्मक गति देखने को मिली है, हालांकि चुनावों की वजह से ग्राहकों ने अपनी विस्तार योजनाओं में विलंब किया, जिसकी वजह से धारणा में कमजोरी देखने को मिली है। सीमित वित्त विकल्प और पानी की कमी जैसी क्षेत्रीय चुनौतियों ने प्रदर्शन को कई स्तर पर प्रभावित किया है। अनुकूल बाजार धारणा, स्थिर ईंधन मूल्य, पाजिटिव मानसून आउटलुक, फेस्टिव डिमांड और मैरिज सीजन जैसी स्थितियों ने भी आटो सेक्टर की वृद्धि में योगदान दिया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com