india post payment bank
india post payment bankRaj Express

लाभ में आया इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, 2022-23 में हासिल किया 20 करोड़ रुपए ऑपरेटिंग प्रॉफिट

भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट के उपक्रम इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने 2022-23 के दौरान 20.16 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है।
Published on

हाईलाइट्स

  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट के अंतर्गत आता है

  • इस बैंक की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी भारत सरकार के पास है

  • बैंक देता है अकाउंट, मनी ट्रांसफर, मनरेगा व पोस्टल प्रोडक्ट्स जैसी सेवाएं

राज एक्सप्रेस । भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट के उपक्रम इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) ने 2022-23 के दौरान 20.16 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट के अंतर्गत आता है। इसकी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी भारत सरकार के पास है। यह बैंक सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, मनी ट्रांसफर, मनरेगा और पोस्टल प्रोडक्ट्स जैसी सेवाएं प्रदान करता है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने अपने एक बयान में बताया है कि उसने 2022-23 में पहली बार लाभ दर्ज किया है। इंडियन पोस्ट की सहायक कंपनी को पिछले वित्त वर्ष में 20.16 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग प्रॉफिट हुआ है।

66.12 प्रतिशत बढ़ी इनकम

इस दौरान इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की आय में 66.12 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। इस दौरान लागत में 17.36 प्रतिशत की बढ़त हुई है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की ओर से जारी बयान में बताया गया कि आईपीपीबी की ओर से 2022-23 के दौरान 20.16 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग प्रॉफिट दर्ज किया गया है। इस दौरान बैंक के कारोबार में काफी बढ़त देखने को मिली।

क्या है इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट के तहत आता है। इसकी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी भारत सरकार के पास है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एक सितंबर, 2018 को की गई थी। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की ओर से सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, मनी ट्रांसफर, मनरेगा और पोस्टल प्रोडक्ट्स आदि उपलब्ध कराए जाते हैं।

बैंक ने कैसे की 20 करोड़ की कमाई

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे वेंकटरामू ने कहा कि जन धन योजना, आधार और इंडिया स्टैक जैसी पहल के साथ नियामकों के सहयोग और वित्तीय समावेशन पर सरकार के जोर ने बैंक की सफलता में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा इसके साथ ही बैंक ने वित्तीय प्रबंधन पूरी कुशलता के साथ किया है। इसके अलावा बैंक ने फाइनेंसियल ऑफरिंग को बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का उद्देश्य खुद को एक यूनिवर्सल बैंक के रूप में बदलना है। डिजिटल इन्फ्रास्टचर को उपयोग करते हुए अंतिम छोर तक सर्विस उपलब्ध कराना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com