अगस्त 2021 में भारत व्यापारिक निर्यात 45% तक बढ़ा
राज एक्सप्रेस। भारत के कई ऐसे प्रॉडक्ट निर्मित किए जाते हैं जो अन्य देशों में नहीं मिलते और कई विदेशों में ऐसे प्रॉडक्ट होते हैं तो यहां नहीं मिलते हैं। ऐसे में भारत के अन्य देशों के साथ अच्छे रिश्ते होने के चले भारत अन्य देशों से प्रॉडक्ट का निर्यात और आयात करता है। इसी बीच भारत का व्यापारिक निर्यात (Exports) अगस्त 2021 में काफी बढ़ा है। इस बात का अंदाजा सामने आये तजा आंकड़ों से लगाया जा सकता है। आंकड़े के मुताबिक, निर्यात का आंकड़ा 45% तक बढ़ा है।
व्यापारिक निर्यात का अगस्त 2021 आंकड़ा :
दरअसल, हाल ही में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा भारत के व्यापारिक निर्यात का अगस्त 2021 आंकड़ा जारी किया गया है। इस आंकड़े के अनुसार, अगस्त 2021 में भारत के व्यापारिक निर्यात का बढ़कर 33.14 अरब डॉलर हो गया, यह आंकड़ा सालाना आधार पर 45.17% ज्यादा है। जबकि, अगस्त 2020 में निर्यात का यही आंकड़ा 22.83 अरब डॉलर था।
आंकड़ों के अनुसार :
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 'अगस्त 2019 की तुलना में पिछले महीने यानी अगस्त 2020 के निर्यात में 27.5% तक बढ़त दर्ज की गई है।अगस्त 2021 में गैर-पेट्रोलियम निर्यात का मूल्य 28.58 अरब डॉलर था, जो अगस्त 2020 में 20.93 अरब डॉलर के गैर-पेट्रोलियम निर्यात पर 36.57% की सकारात्मक वृद्धि दर्ज करता है। जबकि, यही आंकड़ा साल 2019 के अगस्त में 22.78 अरब डॉलर के गैर-पेट्रोलियम निर्यात पर 25.44 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है।'
गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न और आभूषण का निर्यात :
अगस्त 2021 में गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न और आभूषण के निर्यात का मूल्य देखा जाए तो वह 25.15 अरब डॉलर था, जबकि, अगस्त 2020 में गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न और आभूषण निर्यात में 19.1 अरब डॉलर के 31.66 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि है। अगस्त 2019 में गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न और आभूषण निर्यात 19.57 अरब डॉलर से 28.53 प्रतिशत सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।