Indegene का आईपीओ खुला, इसके माध्यम से 1842 करोड़ जुटाएगी कंपनी

लाइफ साइंसेज इंडस्ट्री को डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी इंडिजीन का आईपीओ आज 6 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है।
Indigene's IPO has opened for subscription today on 6th May.
Indegene का आईपीओ आज 6 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है।Raj Express
Published on
Updated on
3 min read

हाईलाइट्स

  • लाइफ साइंसेज इंडस्ट्री को डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराती है इंडिजीन

  • यह आईपीओ 8 मई बुधवार तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध है

  • इंडिजीन ने तीन मई को एंकर निवेशकों से 549 करोड़ रुपये जुटाए

  • रिफैक्ट्री शेप्स का भी आज ही खुलेगा इश्यू, 9 तक कीजिए निवेश

राज एक्सप्रेस। लाइफ साइंसेज इंडस्ट्री को डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी Indegene का आईपीओ आज 6 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इंडिजीन ने तीन मई को एंकर निवेशकों से 549 करोड़ रुपये जुटाए थे। एंकर बुक में भाग लेने वाले प्रमुख इनवेस्टर स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड इंक, अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी, अमेरिकन फंड्स इंश्योरेंस, कस्टडी बैंक ऑफ जापान, डेस्टिनेशंस इंटरनेशनल इक्विटी फंड, ईस्ट ब्रिज कैपिटल मास्टर फंड और कॉप्थल मॉरीशस इनवेस्टमेंट हैं। इंडिजीन आईपीओ आज खुल गया है। आप इस आईपीओ में 8 मई तक पैसे लगा सकते हैं। ब्रिक्स, कास्टेबल्स, हाई एल्युमिना कैटलिस्ट और सिरेमिक बॉल्स बनाने वाली कंपनी रिफैक्ट्री शेप्स का पहला पब्लिक इश्यू भी सोमवार 6 मई को खुलने वाला है। इसमें 9 मई तक निवेश किया जा सकेगा।

आईपीओ बंद होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 13 मई को होने की संभावना है। इंडिजीन आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 430-452 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 33 शेयर निर्धारित की गई है। इस आईपीओ के माध्यम से 1,842 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आईपीओ में नए शेयर जारी करके हासिल होने वाली आय में से 391.3 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सब्सिडियरी आईएलएसएल होल्डिंग्स का कर्ज चुकाने में किया जाएगा। 102.9 करोड़ रुपये को मैटेरियल सब्सिडियरी इंडिजीन आईएनसी के पूंजीगत खर्चों के लिए रखा जाएगा।

बाकी के पैसे का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों और इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए किया जाएगा। इंडिजीन के शेयर ग्रे मार्केट में 262 रुपये या अपर प्राइस बैंड 452 रुपये से 57.96 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। बता दें कि ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर, लिस्ट होने से पहले ट्रेड करते हैं। इंडिजीन आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया और नोमुरा फाइनेंशियल एडवायजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) बुक रनिंग लीड मैनेजर है।

इश्यू के लिए लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है। प्राइवेट इक्विटी फर्म इंफोसिस के को-फाउंडर नादाथुर एस राघवन के मालिकाना हक वाली नादाथुर एस फारईस्ट फुली डायल्यूटेड बेसिस पर 23.64 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ इंडिजीन में सबसे बड़ी शेयरधारक है। इसके बाद वैश्विक प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल के निवेश वाली सीए डॉन इनवेस्टमेंट्स है, जिसके पास 20.42 प्रतिशत शेयर हैं। इंडिजीन के पब्लिक इश्यू में 760 करोड़ रुपये के 1.68 करोड़ नए शेयर जारी किए जाने हैं। साथ ही 1,081.76 करोड़ रुपये के 2.39 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत रखे गए हैं।

ओएफएस में ग्रुप लाइफ स्प्रिंग, बीपीसी जेनेसिस फंड आई एसपीवी, बीपीसी जेनेसिस फंड आई-ए एसपीवी और सीए डान इन्वेस्टमेंट (कार्लाइल की एक एंटिटी) के पार्टनर्स के रूप में मनीष गुप्ता, डॉ. राजेश भास्करन नायर, अनिता नायर (फिग ट्री ट्रस्ट के ट्रस्टी), अपनी क्षमता के मुताबिक शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। आईपीओ में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।

Indegene दवाओं विकास और क्लीनिकल ट्रायल्स, रेगुलेटरी सबमिशंस, फार्माकोविजिलेंस व कंप्लेंट मैनेजमेंट, और प्रोडक्ट्स की बिक्री और माकेटिंग के साथ बायोफार्मास्यूटिकल, उभरती बायोटेक और मेडिकल डिवाइसेज कंपनियों को सपोर्ट करती है। कंपनी की शुरुआत 1998 में हुई थी। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 38 प्रतिशत बढ़कर 2,306 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2022 में रेवेन्यू 1,665 करोड़ रुपये था। इंडिजेन का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2023 में सालाना आधार पर 64 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 266 करोड़ रुपये रहा था। जबकि, वित्त वर्ष 2022 में यह 162 करोड़ रुपये था।

ब्रिक्स, कास्टेबल्स, हाई एल्युमिना कैटलिस्ट और सिरेमिक बॉल्स बनाने वाली कंपनी रिफैक्ट्री शेप्स का पहला पब्लिक इश्यू सोमवार 6 मई को खुलने जा रहा है। इसमें 9 मई तक निवेश किया जा सकेगा। कंपनी ने इसके लिए 27-31 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड निर्धारित किया है। कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 18.6 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर रही है। इसमें 60 लाख इक्विटी शेयरों का एक फ्रेश इश्यू शामिल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com