BSE सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा
BSE सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा Syed Dabeer Hussain - RE

BSE सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा, इन 2 को हुआ नुकसान

शेयर मार्केट में पिछले हफ्ते BSE सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1,51,456 करोड़ रुपये तक बढ़ गया है। कंपनियों का आंकड़ा देखा जाए तो सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी TCS रही।
Published on

राज एक्सप्रेस। कई बार शेयर मार्केट में ऐसा माहौल देखने को मिलता है कि, पूरा मार्केट डाउन रहता है, लेकिन फिर भी कुछ कंपनियों के शेयर में काफी बढ़त दर्ज होती है। शेयर मार्केट में पिछले हफ्ते के दौरान BSE सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1,51,456 करोड़ रुपये तक बढ़ गया है। इन सभी कंपनियों के सिंगल-सिंगल आंकड़ा देखा जाए तो इस दौरान सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रही।

टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप :

दरअसल, शेयर मार्केट एक गहरे कुएं की तरह है, इसमें मुनाफा भी होता है तो, कुएं की गहराई जैसा और नुकसान भी उस तरह ही। वहीं, अब BSE सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप 1,51,456 करोड़ रुपये तक की बढ़त दर्ज होने से इन कंपनियों के शेयर हरे-भरे नजर आए। इन कंपनियों में ही शुमार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को इस दौरान सबसे ज्यादा मुनाफा हुआ। पिछले हफ्ते कंपनी के 30 शेयरों वाला BSE बेंचमार्क 1,444,59 अंक के साथ 2.52% की बढ़त दर्ज की गई है। इसके अलावा टॉप कंपनियों की लिस्ट में शुमार रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC जैसी कंपनियों को हमेशा फायदा हुआ करता था उनका मार्केट कैप घटा है।

कंपनियों का मार्केट कैप :

बताते चलें, सामने आये आंकड़ों के अनुसार इस दौरान,

  • भारत की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) कंपनी का मार्केट कैप 46,016.2 करोड़ रुपये बढ़ा है। इस बढ़त के बाद यह 14,11,058.63 करोड़ रुपये पर नजर आया।

  • इन्फोसिस (Infosys) का कंपनी का मार्केट कैप 23,425.29 करोड़ रुपये बढ़ा है। इस बढ़त के बाद यह 7,32,177.06 करोड़ रुपये पर नजर आया।

  • HDFC बैंक का कंपनी का मार्केट कैप 33,861.41 करोड़ रुपये बढ़ा है। इस बढ़त के बाद यह 8,44,922.53 करोड़ रुपये पर नजर आया।

  • बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का कंपनी का मार्केट कैप 17,226.59 करोड़ रुपये बढ़ा है। इस बढ़त के बाद यह 4,31,926.08 करोड़ रुपये पर नजर आया।

  • ICICI बैंक का कंपनी का मार्केट कैप 16,601.55 करोड़ रुपये बढ़ा है। इस बढ़त के बाद यह 5,59,009.41 करोड़ रुपये पर नजर आया।

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का कंपनी का मार्केट कैप 6,113.36 करोड़ रुपये बढ़ा है। इस बढ़त के बाद यह 4,73,182.90 करोड़ रुपये पर नजर आया।

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited) का कंपनी का मार्केट कैप 5,850.48 करोड़ रुपये बढ़ा है। इस बढ़त के बाद यह 5,42,262.17 करोड़ रुपये पर नजर आया।

  • भारती एयरेटल का कंपनी का मार्केट कैप 2,361.57 करोड़ रुपये बढ़ा है। इस बढ़त के बाद यह 3,95,535.80 करोड़ रुपये पर नजर आया।

इन कंपनियों को उठाना पड़ा नुकसान :

बताते चलें, जहां 8 कंपनियों का मार्केट कैप जबरदस्त बड़ा है वहीं, कुछ कंपनियों को नुकसान भी उठाना पड़ा है। जिन कंपनियों को नुकसान हुआ उन कंपनियों में HDFC और Reliance Industries का नाम शामिल है। आंकड़ों के मुताबिक,

  • HDFC का मार्केट कैप 2,870.45 करोड़ रुपये से घटकर 4,53,231.97 करोड़ रुपये रह गया।

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 2,396.57 करोड़ रुपये घटकर 15,77,382.90 करोड़ रुपये पर आ गया।

BSE सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियां :

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)

  • टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)

  • HDFC बैंक

  • इन्फोसिस (Infosys)

  • ICICI बैंक

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited)

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

  • HDFC

  • बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)

  • भारती एयरटेल (Bharti Airtel)

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com