commercial gas cylinder
commercial gas cylinderRaj Express

कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर में 209 रुपये की बढ़ोतरी, एटीएफ के दाम में 5.1 फीसदी का इजाफा

पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 209 रुपये की बढ़ोतरी की है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी के बीच पेट्रोलियम कंपनियों ने यह कदम उठाया है।
Published on

राज एक्सप्रेस

  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में तेजी के बीच भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ने लिया मूल्यों में बढ़ोतरी करने का निर्णय

  • किसी विमानन कंपनी की परिचालन लागत में 40 प्रतिशत हिस्सा एटीएफ का होता है। इस बढ़ोतरी के बाद बढ़ सकता है विमानों का किराया

राज एक्सप्रेस। त्यौहार के पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 209 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में तेजी के बीच पेट्रोलियम कंपनियों ने यह कदम उठाया है। हालांकि, घरेलू इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) का दाम अभी नहीं बढ़ाया गया है। इसे 903 रुपये प्रति सिलेंडर पर ही कायम रखा गया है। इस बढ़ोतरी से त्योहारी सीजन में मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं पर दबाव बनाया है। विमान के ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। ईंधन की कीमत में बढ़ोतरी किए जाने की वजह से विमानन कंपनियां विमान किराए में बढ़ोतरी कर सकती हैं।

कमर्शियल एलपीजी का दाम 209 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा

पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी का मूल्य 209 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिया है। 19 किलोग्राम के कामर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल होटल और रेस्टोरेंट्स में होता है। दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी का दाम अब बढ़कर 1,731.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। वहीं मुंबई में यह 1,684 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। इससे पहले एक सितंबर को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 157.5 रुपये और एक अगस्त को 100 रुपये घटाए गए थे।

एटीएफ के दाम में 5.1 फीसदी की बढ़ोतरी

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की रविवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) का दाम 5,779.84 रुपये प्रति किलोलीटर या 5.1 प्रतिशत बढ़ाकर 1,12,419.33 रुपये से 1,18,199.17 रुपये किया गया है। इससे पहले एक सितंबर को विमान ईंधन कीमतों में 14.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। उस समय एटीएफ का दाम 13,911.07 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ा था। एक अगस्त को विमान ईंधन के दाम 8.5 प्रतिशत या 7,728.38 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाए गए थे। ज्ञात हो कि किसी विमानन कंपनी की परिचालन लागत में 40 प्रतिशत हिस्सा एटीएफ का होता है। एक जुलाई को एटीएफ के दाम 1.65 प्रतिशत यानी 1,476.79 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाएअ गए थे। चार बार में विमान ईंधन का कीमतों में रिकॉर्ड 29,391.08 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com