Commercial Gas Cylinder
Commercial Gas Cylinder Raj Express

चुनावी साल में तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर पर 1.5 रुपए कटौती कर दिया नए साल का तोहफा

देश की पेट्रोलियम डिस्ट्रीव्यूशन कंपनियों ने नए साल पर कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के मूल्य में की सांकेतिक कटौती, घरेलू सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं।
Published on

हाईलाइट्स

  • नए साल 2024 का आगाज एलपीजी के दाम में मामूली कटौती के साथ हुआ है।

  • जबकि, घरेलू गैस सिलेंडर के मूल्य में नहीं किया गया कोई बदलाव।

  • हर माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतें अपडेट की जाती हैं।

राज एक्सप्रेस। नए साल 2024 का आगाज एलपीजी सिलेंडर के दाम में मामूली कटौती के साथ हुआ है। बता दें हर माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतें अपडेट की जाती हैं। नए वर्ष 2024 के पहले दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देशभर में एलपीजी सिलेंडर की कीमत अपडेट कर दी है। कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 1.5 रुपए की कमी की गई है, जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में मामूली कमी करके तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को नए साल का तोहफा दिया है।

2019 के चुनाव से पहले की गई थी बड़ी कटौती

जबकि माना जा रहा था कि चुनावी साल होने की वजह से नए साल में आयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी सिलेंडरों की कीमत में संतोषजनक गिरावट कर सकती हैं। इसके विपरीत चुनावी वर्ष 2019 में पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं को नए साल पर 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी के दाम 120.50 रुपये कम कर दिए थे। लेकिन ऐसा नहीं किया गया है। इसके पीछे शायद वजह यह हो को पेट्रोलियम मंत्रालय तेल कंपनियों के साथ पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने को लेकर बातचीत कर रहा है।

पेट्रोल मूल्य घटाने की तैयारी, इसी से नहीं दी गैस पर बड़ी राहत

माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के पहले पेट्रोल की कीमतें दस रुपए तक कम की जा सकती हैं। कहा जा रहा है कि गैस पर ज्यादा राहत न देने की एक वजह यह भी हो सकती है। राजधानी दिल्ली में 19 किलो सिलेंडर की कीमत 1755.50 रुपये है, वहीं कोलकता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1869.00 रुपये है। आज देशभर में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में केवल 1.50 रुपये की कमी की गई है। मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1708.50 रुपये में मिलेगा। जबकि चेन्नई में सिलेंडर की कीमत 1924.50 रुपये है।

घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं

तेल विपणन कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में सिलेंडर 903 रुपये में मिल रहा है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार आखिरी बार घरेलू गैस की कीमत में 30 अगस्त 2023 को बदलाव किया गया थाष। इस समय तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कटौती है। राजस्थान में कुछ लोगों के लिए आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर केवल 450 रुपये में मिलेगा। राजस्थान में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया था। राजस्थान सरकार ने अपना वादे के अनुसार नए साल की शुरुआत से गैस सिलेंडर 450 रुपए में देना शुरू कर दिया है।

राजस्थान में आधे दाम पर सिलेंडर रिफिलिंग

नवनियुक्त मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा था कि 450 रुपये में गैस सिलेंडर के वादे पर एक जनवरी 2024 से अमल शुरू किया जाएगा। राजस्थान सरकार ने आज से अपना यह वादा लागू कर दिया है। जो लोग इस योजना के दायरे में आते हैं, उनके लिए नए साल की शुरुआत बेहतरीन हुई है। उन्हें अब दूसरे लोगों के मुकाबले आधी कीमत में गैस सिलेंडर मिलेगा। इस योजना का लाभ बीपीएल श्रेणी की महिलाओं को मिलेगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी सस्ती गैस सिलेंडर योजना के हकदार होंगे। इस योजना के तहत सभी लाभार्थियों को एक साल में 12 सिलेंडर सस्ती दर यानी 450-450 रुपए में उपलब्ध कराए जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com