फरवरी में 126.48 लाख यात्रियों ने घरेलू मार्गों पर की हवाई यात्रा, इंड़िगो की बाजार हिस्सेदारी 60.1 फीसदी

साल 2024 के फरवरी माह में 126.48 लाख लोगों ने देश के घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रा की है। इस दौरान उड़ान में विलंब से 1.55 लाख से ज्यादा यात्री प्रभावित हुए।
There was a slight decline in the market share of Indigo.
There was a slight decline in the market share of Indigo. Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाईलाइट्स

  • एयर इंडिया की हिस्सेदारी 12.2% से बढ़कर 12.8 प्रतिशत हो गई

  • गिरावट के साथ 5.2 प्रतिशत बची स्पाइसजेट की बाजार हिस्सेदारी

  • 9.9% और 4.5% हिस्सेदारी बनाए रखने में सफल रहे विस्तारा व अकासा

राज एक्सप्रेस । साल 2024 के फरवरी माह में 126.48 लाख लोगों ने देश के घरेलू मार्गों पर हवाई जहाज से यात्रा की है। इस दौरान उड़ान में विलंब की वजह से 1.55 लाख से ज्यादा यात्री प्रभावित हुए हैं। घरेलू हवाई यातायात फरवरी में सालाना आधार पर 4.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। फरवरी के माह में एयर इंडिया की बाजार हिस्सेदारी 12.2 प्रतिशत से बढ़कर 12.8 प्रतिशत हो गई। इस दौरान इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी 60.1 प्रतिशत देखने को मिली। इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी में मामूली रूप से गिरावट देखने को मिली। इससे पहले जनवरी माह में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी मामूली वृद्धि के साथ 60.2 प्रतिशत रही थी।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार फरवरी माह में 1.26 करोड़ घरेलू यात्रियों ने यात्रा की है। जबकि एक साल पहले इसी माह में 1.21 करोड़ लोगों ने यात्रा की थी। जनवरी 2024 की तुलना में आलोच्य माह में हवाई यातायात में कमी देखने को मिली है। आंकड़ों के अनुसार फरवरी के मुकाबले जनवरी के महीने में 1.31 करोड़ लोगों ने विभिन्न घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रा की थी।

डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार चालू साल के जनवरी-फरवरी माह के दौरान घरेलू विमानन कंपनियों से 257.78 लाख यात्रियों ने यात्रा की। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 246.11 लाख लोगों ने यात्रा की थी। यात्रियों की संख्या में सालाना आधार पर 4.74 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है। अगर मासिक आधार पर यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी को देखने का प्रयास किया जाए, तो बढ़ोतरी 4.80 प्रतिशत रही है।

डीजीसीए के आंकड़ों के अनुसार फरवरी माह मे्ं उड़ान में विलंब की वजह से 1.5 लाख से ज्यादा यात्री प्रभावित हुए हैं। फरवरी में उड़ान में विलंब की वजह से 1,55,387 यात्री प्रभावित हुए हैं। डीजीसीए ने बताया कि इस दौरान उड़ान स्थगित होने की वजह से 29,143 यात्री प्रभावित हुए। इन यात्रियों पर एयरलाइंस ने मुआवजे और अन्य सुविधाओं के तौर पर 99.96 लाख रुपये खर्च किए।

पिछले माह स्पाइसजेट की घरेलू बाजार में हिस्सेदारी 5.6 प्रतिशत से घटकर 5.2 प्रतिशत हो गई है। विस्तारा और अकासा एयर अपनी हिस्सेदारी क्रमशः 9.9 प्रतिशत और 4.5 प्रतिशत बनाए रखने में सफल रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार फरवरी में एयर इंडिया का ऑन-टाइम परफॉर्मेंस (ओटीपी) 56.4 फीसदी रहा जबकि स्पाइसजेट का 59.1 फीसदी रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com