पेटीएम के शेयरों में 2 मार्च को 3 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली
एक दिन पहले ही पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाया गया है 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना
राज एक्सप्रेस। पेटीएम के शेयरों में आज 2 मार्च को 3 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि एक दिन पहले ही फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट-इंडिया ने मनी लॉन्ड्रिंग मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 5.49 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि वित्तीय खुफिया इकाई ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों से जानकारी प्राप्त करने के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) की जांच शुरू कर दी है।
यह जानकारी सामने आने की वजह से आज सुबह आयोजित विशेष ट्रेडिंग सत्र में पेटीएम का शेयर बीएसई पर गिरावट के साथ 418 रुपये पर खुला। दिन में कंपनी का शेयर प्राइज पिछले बंद भाव से 3.6 प्रतिशत टूटकर 410 रुपये के स्तर पर आ गया। हालांकि बाद के समय में इसने कुछ संभलने का प्रयास किया। पेटीएम शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 998.30 रुपये और निचला स्तर 318.35 रुपये है। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 446.70 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 404.20 रुपये है।
एक दिन पहले ही यह भी खबर पता चली थी कि पेटीएम और पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के बीच कई एग्रीमेंट्स खत्म करने पर सहमति बन गई है। पेटीएम बोर्ड ने अपनी एसोसिएट एंटिटी, पीपीबीएल के साथ कई इंटर-कंपनी एग्रीमेंट्स को खत्म करने की मंजूरी दे दी है। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्यूनीकेशन ने एक मार्च को इस संबंध में शेयर बाजार को सूचना दी थी। कंपनी ने कहा इसके अलावा पीपीबीएल के शेयरधारक पीपीबीएल की गवर्नेंस को सपोर्ट करने के लिए शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट (एसएचए) को सरल बनाने पर सहमत हो गए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।