Krshna Shriniwasan
Krshna ShriniwasanRaj Express

चालू साल में भारत की विकास दर 5.9 प्रतिशत के स्तर पर रहने की उम्मीद : कृष्णा श्रीनिवासन

आईएमएफ ने कहा व्यापक आर्थिक स्थिति के लिहाज से भारत की स्थिति बहुत अच्छी है। आरबीआई ने महंगाई को काबू में करने के लिए जो उपाय किए वे सराहनीय हैं।
Published on

हाईलाइट्स

  • फिलहाल भारत की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी है। यह एक सकारात्मक पहलू है कि भारत राजकोषीय रूप से बेहद अनुशासित है देश है

  • भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के तात्कालिक उपाय सराहनीय, बेहतर तरीके से महंगाई को काबू मेें किया

राज एक्सप्रेस। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि समग्र व्यापक आर्थिक स्थिति के लिहाज से भारत की स्थिति बहुत अच्छी है। भारत राजकोषीय रूप से बेहद अनुशासित है। भारत के केंद्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मुद्रास्फीति को नियंत्रित रखने के लिए जो तात्कालिक रूप से प्रयास किए हैं, वे बेहद उपयोगी साबित हुए हैं। आईएमएफ यानी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के एशिया-प्रशांत विभाग के निदेशक कृष्णा श्रीनिवासन ने चालू वित्त वर्ष के लिए एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए आर्थिक पूर्वानुमान प्रकाशित करते हुए यह बात कही।

आईएमएफ के एशिया और प्रशांत विभाग के निदेशक कृष्णा श्रीनिवासन ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र के आर्थिक परिदृश्य को जारी करते हुए अनुमान जताया है कि चालू वित्त वर्ष में भारत की विकास दर 5.9 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। आरबीआई ने महंगाई को नियंत्रित करने के लिए जो कदम उठाए हैं, उनके अनुकूल नतीजे सामने आए हैं। इसी का नतीजा है कि सितंबर महीने में खुदरा महंगाई पांच प्रतिशत के करीब रही है।

इससे इस घारणा को मजबूती मिली है कि महंगाई में क्रमशः कमी आ रही है। विकास दर को बढ़ाने के लिए नीतिगत हस्तक्षेप से जुड़े सवाल पर श्रीनिवासन ने कहा कि भारत में बेहद सकारात्मक संभावनाएं मौजूद हैं और उन्हें संरचनात्मक सुधारों के बारे में सोचना चाहिए। इसके साथ ही बॉन्ड यील्ड और कच्चे तेल के बढ़ते मूल्य को देखते हुए उन्होंने सतर्कता के साथ क्रे़डिट का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com